टाइगर के वार से इस बार नहीं बच पाएगा बॉलीवुड,‘बागी 2’का धमाकेदार ट्रेलर लांच

0 57

मनोरंजन डेस्क — बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बागी 2’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर में टाइगर अपने जाने पहचाने अंदाज में नजर आ रहे हैं.फिल्म के ट्रेलर में टाइगर जबरदस्त डायलॉग और धमाकेदार एक्शन में नजर आ रहे हैं।

इस ट्रेलर को फिल्म के लीड एक्टर्स टाइगर और दिशा ने मुंबई के पीवीआर थियेटर में लॉन्च किया। इस 2 मिनट 45 सेकेंड के ट्रेलर में आपको दिशा और टाइगर की दमदार केमिस्ट्री के अलावा जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा।एक ओर जहां टाइगर जबरदस्त स्टंट से आपका दिल जीत लेंगे तो वहीं दमदार डायलॉग का भी तड़का लगाया गया है।

Related News
1 of 283

इस फिल्म में टाइगर और दिशा के बीच कॉलेज का रोमांस देखने को मिलेगा।जबकि टाइगर का ‘वन मैन आर्मी’ लुक भी देखने को मिलेगा। बागी 2 ट्रेलर लॉन्च करने से पहले ही इन स्टार्स ने मुंबई में चॉपर से ग्रैंड एंट्री की थी। यह दोनों चॉपर से मुंबई के पोलो ग्राउंड उतरे और वहां से सीधे थियेरटर पहुंचे। इस फिल्म में पहली बार टाइगर गर्लफ्रेंड दिशा के साथ रोमांस करते हुए बड़ी स्क्रीन पर दिखाई देंगे।

फिल्म में टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी के अलावा रणदीप हुड्डा, मनोज बाजपेयी और प्रतीक बब्बर मुख्य किरदार में नजर आएंगे। फिल्म को अहमद खान ने डायरेक्ट किया है। ‘यह फिल्म’ 30 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी।बता दें कि फिल्म साल 2016 में आई ‘बागी’ की फ्रेंचाइजी है। दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म की तीसरी कड़ी यानी कि ‘बागी 3’ का अनाउंटमेंट भी कुछ दिन पहले किया गया। इस फिल्म में भी टाइगर मुख्य किरदार में नजर आएंगे हालांकि एक्ट्रेस के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...