बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर के घर गूंजी किलकारियां, नीतू कपूर ने शेयर की तस्वीरें

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर अपनी प्रेगनेंसी को लेकर अक्सर सुर्ख़ियों में बनी रही है।

0 710

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर अपनी प्रेगनेंसी को लेकर अक्सर सुर्ख़ियों में बनी रही है। लेकिन एक लंबे इंतजार के बाद सोनम कपूर ने एक बेटे को जन्म दिया है। वहीं इस ख़ुशी को नीतू कपूर ने एक पोस्ट शेयर करके जानकारी दी है। उन्होंने सोनम और आनंद द्वारा जारी किए गए नोट का पोस्ट शेयर करते उन्हें बधाई दी। नोट में लिखा, ’20।08।2022 को, हमने अपने खूबसूरत बच्चे का दिल से स्वागत किया। साथ ही उन सभी डॉक्टरों, नर्सों, दोस्तों और परिवार को धन्यवाद जिन्होंने इस यात्रा में हमारा साथ दिया।

साल 2018 में सोनम कपूर ने आनंद आहूजा संग लिए थे साथ फेरे:

बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर और आनंद आहूजा पैरेंट्स बन गए है। वही साल 2018 में बिजनेसमैन आनंद आहूजा संग सोनम ने मुंबई में धूमधाम से शादी की थी। दरअसल, कुछ महीनों पहले ही सोनम और आनंद ने सोशल मीडिया पर अपने पहले बच्चे के आने की खुशखबरी शेयर की थी। साथ ही दोनों ने अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, ‘चार हाथ। तुम्हारी सबसे अच्छी परवर‍िश के लिए जो हम कर सकते हैं। दो दिल। जो तुम्हारे साथ-साथ धड़केंगे, हमारा पर‍िवार, जो तुम पर प्यार बरसाएंगे और सपोर्ट करेंगे। हम तुम्हारा स्वागत करने के लिए अब और सब्र नहीं कर पा रहे हैं।’

neetu-kapoor

Related News
1 of 291

बेबी बंप की तस्वीर सोशल मीडिया पर की थी शेयर:

सोनम कपूर और आनंद आहूजा अपने पहले बच्चे को लेकर काफी उत्साहित हैं। इसी साल एक्ट्रेस ने अपने मां बनने की खुसी जाहिर की थी। कुछ महीने बाद ही बेबी बंप के साथ फोटोशूट कराया था जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कीं।

 

ये भी पढ़ें..शिक्षक ने साथियों के साथ मिलकर नाबालिग छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, दी जान से मारने की धमकी

ये भी पढ़ें..लखनऊ के लूलू मॉल में नमाज पढ़ने का Video वायरल, हिंदू संगठन ने दी धमकी

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...