बॉलीबवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया ने गुपचुप रचाई शादी

0 25

मनोरंजन डेस्क — बॉलीवुड जगत अभी अभि‍नेत्री सोनम कपूर की शादी का खुमार से बाहर भी नहीं न‍िकला था क‍ि एक और अभ‍िनेत्री ने शादी की खुशखबरी दे दी।एक ओर जहां सोनम की शादी की धूम रही वहीं दूसरी तरह बॉलीवुड की जानी मानी अभ‍िनेत्री नेहा धूप‍िया ने चुपचाप एक्‍टर अंगद बेदी से शादी कर ली।

Related News
1 of 283

दरअसल 37 साल की नेहा धूप‍िया और अंगद बेदी से दो साल बड़ी है इनकी अफेयर की चर्चा प‍िछले साल आई थी लेक‍िन दोनों ने कभी र‍िलेशनशिप पर ऑफ‍िश‍ियल बयान नहीं द‍िया। अब अचानक सामने आईं शादी की तस्‍वीरों ने न स‍िर्फ स‍िनेमा जगत को हैरान कर द‍िया है बल्‍क‍ि फैंस भी हैरान हैं।

बता दें कि  नेहा धूप‍िया ने बॉलीवुड में अजय देवगन के साथ फ‍िल्‍म कयामत से डेब्‍यू क‍िया था । इसके अलावा नेहा को जूली, सिंह इज क‍िंग, 1:40 की  लास्‍ट लोकल, तुम्‍हारी सुलू जैसी फ‍िल्‍मों के ल‍िए नेहा को जाना जाता है। उन्होंने एक्टिंग में डेब्यू स्टेज प्ले से शुरू किया था और उन्होंने म्यूजिक वीडियो Euphoria में भी काम किया है। इसके अलावा नेहा तेलुगु और मलयालम फिल्मों में भी काम किया है।

अभिनेता अंगद बेदी नेहा से दो साल उम्र में छोटे हैं। दोनों की शादी आनंद कारज की रस्‍म के द्वारा हुई है इसी रस्‍म के द्वारा सोनम कपूर ने भी आनंद आहूजा से शादी की थी।बता दें क‍ि अंगद बेदी बि‍ग बॉस की कंटेस्‍टेंट रह चुकीं नोरा फतेही के साथ र‍िलेशन में थे, वहीं नेहा धूप‍िया उनकी अच्‍छी दोस्‍त मानी जाती थीं। नोरा फतेही से ब्रेकअप के बाद अंगद बेदी नेहा धूपिया के करीब आते गए। कई सालों की अच्‍छी दोस्‍ती के बाद इन दोनों का प्यार परवान चढ़ा। हालांकि दोनों में से किसी ने भी कभी अपने र‍िश्‍ते को स्‍वीकार नहीं क‍िया। बेदी और नेहा धूपिया दोनों पंजाबी हैं। बेदी सलमान खान के साथ टाइगर ज़िंदा है जैसी हिट फिल्म दे चुके हैं। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...