बारातियों से भरी बोलेरो और ट्रैक्टर ट्रॉली में भिड़त, दो की मौत,10 घायल,डीएम मौके पर

0 17

बहराइच — बारातियों से भरी बोलेरो और ट्रैक्टर ट्रॉली में मटेरा के निकट शुक्रवार देर रात आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 10  लोग घायल हुए हैं। मृतकों में एक की पहचान नहीं हो सकी है।

मौके पर पहुंचे लोगों ने एंबुलेंस बुलवाकर घायलों को जिला अस्पताल भेजा है। इनमें चार की हालत गंभीर बतायी जा रही है। हादसे की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी ने अस्पताल पहुंच घायलों के बारे में जानकारी लेते हुये बेहतर इलाज के निर्देश दिये हैं ।

मोतीपुर थाना क्षेत्र के मटेही गांव निवासी गनेश प्रसाद के पुत्र हरिकेश का विवाह रिसिया थाना अंतर्गत गोदनी बसाही गांव से तय हुआ था। निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को बारात पहुंचनी थी। देर शाम को बाराती बोलेरो व अन्य वाहन से रिसिया के लिए रवाना हुए। बारातियों से भरी बोलेरो जब शुक्रवार रात 8ः40   बजे के आसपास रिसिया थाना अंतर्गत मटेरा के निकट पहुंची। तभी रिसिया की ओर से मिहींपुरवा जा रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई।

Related News
1 of 1,456

 टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई। बोलेरो में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इनमें छोटेलाल (65 ) पुत्र भीखमराज मटेही की पहचान हुई है। लेकिन दूसरे मृतककी शिनाख्त नहीं हो सकी है। वहीं बोलेरो में सवार बाराती सूरज (26 ) निवासी करमोहना, रोशनलाल (21) निवासी पुरैना मोतीपुर, प्रवीण कुमार (23), मुन्ना (12) निवासी मटेही, एमपी सिंह (38) सिक्खनपुरवा मटेही समेत 10 लोग घायल हुए हैं।

चीख पुकार सुनकर आसपास गांव के लोग एकत्रित हुए। सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस को आने में देरी देख ग्रामीणों ने एंबुलेंस बुलवाकर सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया। घायलों में मुन्ना, प्रवीण, रोशनलाल और सूरज की हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया है। थानाध्यक्ष अटलबिहारी ठाकुर ने बताया कि तेज रफ्तार और कोहरे के चलते दुर्घटना हुई है। एक अन्य मृतक के पहचान की कोशिश की जा रही है।

हादसे की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव जिला अस्पताल पहुंची उन्होंने घायलों से मुलाकात कर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को घायलों का बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया है । 

(रिपोेर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...