जालौन पहुंचे परिवहन मंत्री, बोले-‘मोदी के आने से बुंदेलखंड का होगा विकास’

0 28

जालौन–उरई पहुंचे प्रदेश के परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होने कहा कि 15 फरवरी को पीएम मोदी झांसी आने वाले है जिससे बुंदेलखंड की दिशा और दशा बदलने वाली है। 

इसके अलावा जल्द से जल्द परिवहन विभाग में एआरटीओ, एआरएम और लिपिक के पदों को भरा जायेगा, इसके अलावा ओवर लोड पर कारवाही की जायेगी।

Related News
1 of 1,456

पीएम मोदी की 15 फरवरी को प्रस्तावित रैली की तैयारी का जायजा लेने झांसी जाने से पहले परिवहन मंत्री स्वतंत्र देवा सिंह अपने उरई स्थित आवास पर पहुंचे और उन्होने यहाँ कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। बाद में उन्होने पत्रकारों से बात करते हुए कहा किपीएम मोदी जी की रैली ऐतिहासिक होने वाली है। उन्होने कहा बुंदेलखंड के विकास के लिये पीएम मोदी और सीएम योगी दोनों लोग लगे है। उन्होने कहा कि डिफेंस कॉरीडोर के साथ चित्रकूट एक्सप्रेसवे और पानी की समस्या गायों की समस्या के लिये दोनों सरकारें लगी है और इंका हल होने वाला है और पानी की समस्या के लिये 3 हजार करोड़ रुपये बजट में दे दिया गया है। इसके अलावा उन्होने कहा कि परिवहन विभाग में एआरटीओ से लेकर बाबू, एआरएम की जगह कम है और इसके लिये आयोग से बात हो गई है और जल्द इसकी भर्ती पारदर्शिताके साथ की जायेगी। उन्होने बताया कि 1000 पद जल्द भरे जायेगे। 

वही जब उनसे कहा कि लगातार ओवर लोड की जा रही है। इस पर उन्होने कहा ये समस्या है और लगातार इस पर अभियान चलाया जा रहा है लेकिन एक सप्ताह के अंदर इससे निजात मिल जायेगा।

(रिपोर्ट-अनुज कौशिक , जालौन )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...