नेशनल थर्मल पॉवर कारपोरेशन प्लांट में ब्वायलर फटने से 100 से ज्यादा घायल, 9 की मौत
रायबरेली– रायबरेली के ऊंचाहार स्थित नेशनल थर्मल पॉवर कारपोरेशन (एनटीपीसी) के प्लांट में ब्वायलर के पाइप फटने से भीषण आग लग गई। इस हादसे में अब तक 9 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि 100 से ज्यादा मजदूर झुलस गए हैं।
घायलों को जिला अस्पताल में भरती करवाया गया है। कहा जा रहा है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त प्लांट में 150 के करीब मजदूर काम कर रहे थे। जहां यह हादसा हुआ वहां 500 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है।
एनटीपीसी की इस यूनिट में डेढ़ हज़ार से अधिक मजदूर काम करते हैं। घटना के सूचना के फौरन बाद जिले की सभी एंबुलेंस एनटीपीसी बुलाई गई हैं। इस दौरान कई मजदूरों के लापता होने की भी सूचना मिल रही है। मौके पर पहुंचे मजदूरों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। हादसे को लेकर एनटीपीसी के अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है। फिलहाल प्लांट में किसी भी बाहरी को प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा है. सीआईएसएफ ने पूरे प्लांट को अपने घेरे में ले लिया है।