शहीद रमेश यादव का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गांव, अंतिम विदाई में उमड़ा जनसैलाब
वाराणसी — पुलवामा में गुरुवार को हुए हृदय विदारक आतंकी हमले में शहीद हुए वाराणसी के केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान रमेश यादव का पार्थिव शरीर शनिवार को उनके पैतृक गांव पहुंच गया। शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा।
वहीं पार्थिव शरीर घर पहुंचते ही लोगों ने पाकिस्तान मूर्दाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिए। हालांकि इस बीच शहीद के पिता ने स्थानीय प्रशासन पर सहयोग न करने का आरोप लगाया।
दरअसल शनिवार सुबह रमेश यादव का शरीर उनके पैतृक गांव तोफापुर पहुंचा। कुछ ही देर में जिला प्रशासन और पुलिस शहीद रमेश के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने लगे तभी पिता श्याम नारायण बेटे के शव पकड़कर रोने लगे। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन परिवार की सहमति के बिना शहीद के पार्थिव शरीर को लेकर चले गए।
शहीद के पिता ने कहा कि हमारी सहमति के बिना जबरदस्ती जिला प्रशासन के लोग पार्थिव शरीर लेकर भाग रहे हैं। अगर यही करना था तो अपने आप कर लेते यहां लेकर आने क्या जरूरत थी। बता दें कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 42 जवान शहीद हो गए थे।