बिजनौर में गंगा के तेज बहाव से डूबी नाव, रेस्क्यू कर पुलिस ने बचाई 15 लोगों की जान
गन्ना छिलने के लिए नाव से जा रहे 16 किसान गंगा में नाव पलटने के कारण डूब गए।
गन्ना छिलने के लिए नाव से जा रहे 16 किसान गंगा में नाव पलटने के कारण डूब गए। ग्रामीणों की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी किसानों को सुरक्षित गंगा से निकाल लिया गया है। पता चला है कि यह किसान गन्ना छीलने के लिए रोजाना गंगा पार करके गन्ना को छीलने के लिए जाते हैं। उधर इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।
गंगा में पलटी नाव:
मंडावर थाना क्षेत्र के गांव देवलगढ़ के रहने वाले प्रधान मूला सिंह के यहां 16 किसान नाव पर सवार होकर गंगा के उस पार गन्ना छीलने जा रहे थे। ये सभी किसान देवलगढ़ के रहने वाले थे।तभी अचानक से नाव अनियंत्रित होकर पलट गई ।जिस के कारण सभी किसान गंगा में डूब गए।
पुलिस ने डूबने से बचे किसानों को भेजा अस्पताल:
गंगा में डूबने वाले रतिराम,ओम प्रकाश, राधा वह अन्य लोगों को पुलिस द्वारा जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है। पता चला है कि गंगा के पानी में डूबने के कारण कुछ किसानों की हालत बिगड़ गई थी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने खराब तबीयत वाले किसानों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस घटना को लेकर एसपी सिटी प्रवीण रंजन सिंह ने फोन पर जानकारी दी कि नाव अचानक से अनियंत्रित होकर गंगा में पलट गई थी। यह सभी लोग रोजाना गंगा के उस पार गन्ना छीलने के लिए जाते हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी ग्रामीणों को सुरक्षित बचा लिया है। साथ ही इस घटना की जांच की पुलिस द्वारा की जा रही है।
ये भी पढ़ें.. 20 साल की युवती के साथ पांच लोगों ने किया गैंगरेप, पीड़िता की हालत गंभीर
ये भी पढ़ें.. ढ़ाबे पर थूक लगाकर रोटी बनाता था ये शख्श, वीडियो हुआ वायरल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)