पेशाब करने उतरे युवक की BMW ले उड़े चोर

शख्स नोएडा के सेक्टर 90 क्षेत्र में सुनसान जगह पर थोड़ी देर के लिए रुका था

0 41

नोएडाः नोएडा में एक शख्स को कार रोककर पेशाब करना भारी पड़ गया. बदमाशों ने मौके का फैदा उठाकर एक युवक से उसकी BMW कार लूट ली. युवक सेक्टर 90 क्षेत्र में सुनसान जगह पर थोड़ी देर के लिए रुका था.बताया जा रहा है कि लूट का शिकार हुआ व्यक्ति शराब के नशे में था.

ये भी पढ़ें.. व्यवसायी के घर में घुसकर बदमाशों का हमला, बहादूर बहू ने ऐसे लिया मोर्चा

Related News
1 of 863

दरअसल नोएडा के सेक्टर 90 के इलाके में शेयर ब्रोकर का काम करने वाले एक युवक के साथ तीन हथियारबंद बदमाशों ने रविवार को कार लूट ली. पीड़ित ने घटना की रिपोर्ट नोएडा के थाना फेस-2 में दर्ज कराई है. पुलिस ने बताया कि मूल रूप से अमृतसर पंजाब के रहने वाले ऋषभ अरोड़ा नोएडा के पारस टेयरा सोसाइटी में रहते हैं. वह शेयर ब्रोकर का काम करते हैं.

उन्होंने बताया कि शनिवार की रात को ऋषभ अरोड़ा BMW कार से सेक्टर 90 के पास से गुजर रहे थे. वह पेशाब करने के लिए कार रोककर सड़क किनारे गए, तभी बाइक सवार तीन बदमाशों ने उनके साथ मारपीट कर उनकी BMW कार लूट ली. उन्होंने बताया कि कार उनके जीजा के नाम से पंजीकृत है और इस पर 40 लाख रुपए का ऋण है. फिलहाल पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें..खनन माफियाओं को पकड़ने के लिए SDM ने लगाई नदी छलांग, देखिए वीडियो…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...