BMC ने कंगना रनौत के ऑफिस को तोड़ा, सामने आईं तस्वीरें

बॉम्बे हाई कोर्ट ने कंगना रनौत को बड़ी राहत देते हुए BMC की कार्रवाई पर लगाई रोक

0 76

शिवसेना और महाराष्ट्र सरकार से पंगा लेना बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को भारी पड़ गया है. संजय राउत और कंगन रनौत के बीच शुरू हुए विवाद अब कंगना के ऑफिस टूटने तक पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें..भ्रष्टाचार के खिलाफ CM योगी का बड़ा एक्शन, इस IPS अफसर को किया सस्पेंड

बीएमसी ने आज कंगना रनौत के ऑफिस पर अवैध निर्माण तोड़ने का नोटिस लगाया और उसके तुरंत बाद उनके ऑफिस में अवैध निर्माण को तोड़ने का काम शुरू कर दिया है. कंगना के ऑफिस में तोड़फोड़ के बाद बीएमसी के कर्मचारी अब वापस लौट गए हैं.

BMC demolished kangana ranauts office manikarnika

कोर्ट ने लगाई रोक

वहीं बॉम्बे हाई कोर्ट ने कंगना रनौत को बड़ी राहत देते हुए BMC की कार्रवाई पर रोक लगा दी है. हालांकि कंगना के ऑफिस में अवैध निर्माण को गिराया दिया गया है. कंगना 3 बजे तक मुंबई पहुंच सकती हैं.

इस कार्रवाई पर कंगना ने कहा कि ”मणिकर्णिका फ़िल्म्ज़ में पहली फ़िल्म अयोध्या की घोषणा हुई, यह मेरे लिए एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है, आज वहां बाबर आया है, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा राम मंदिर फिर टूटेगा मगर याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा यह मंदिर फिर बनेगा, जय श्री राम , जय श्री राम , जय श्री राम.”

BMC demolished kangana ranauts office manikarnika

Related News
1 of 1,338
बीएमसी ने कंगना के ऑफिस बताया अवैध

बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की ऑफिस पर बीएमसी ने छापेमारी की थी. कंगना के ऑफिस को बीएमसी ने अवैध करार दिया था. बीएमसी ने यहां तक कह दिया था कि अगर कोई निर्माण कार्य हुआ तो ऑफिस को गिरा दिया जाएगा. बीएमसी ने कंगना को ऑफिस को अवैध बताते हुए नोटिस भी जारी किया था. इस नोटिस को ऑफिस के बाहर चिपकाया था.

48 करोड़ रुपए की लागत से बना है ऑफिस

गौरतलब है कि कंगना ने मुंबई में अपना ऑफिस बनाया है. यह मुंबई के पाली हिल स्थित बंगलो नंबर 5 का पूरी तरह से री-कंस्ट्रक्शन किया गया. इसे वर्क स्टूडियो में बदला गया है. कंगना के इस ऑफिस को बनाने 48 करोड़ रुपए खर्च किया है.

दरअसल महाराष्ट्र सरकार के बीच जुबानी लड़ाई अब थाने तक पहुंच गई है. शिवसेना आईटी सेल ने ठाणे के श्रीनगर पुलिस स्टेशन में कंगना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. कंगना पर मुंबई की तुलना पीओके से की थी.

ये भी पढ़ें..बड़ा झटका, IAS से लेकर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों तक, वेतन में होगी कटौती!

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...