अश्लील क्लिप से ब्लेकमैल करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

0 18

मथुरा — जिले के थाना कोतवाली पुलिस ने अश्लील वीडियों बनाकर अवैध वसूली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर महिला सहित 6 लोगो को गिरप्तार किया है.यह गिरोह इस तहर की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. 

Related News
1 of 791

 

वहीं पकडे गये गिरोह ने मंहत बनवारीलाल को झांसे मे लेकर पहले अपहरण करने के बाद बदमाशोें ने एक महिला के साथ उसकी अश्लील क्लिपिंग तैयार की.बाद बदमाशो ने फोन द्वारा उसके घर से लाखों रूपये फिरौती की मांग की.इस मामले में मंहत के परिवारीजनो ने पुलिस को सूचना दी.जिसके बाद हरकत मे आयी पुलिस ने घेराबंदी करके एक महिला सहित 6 बदमाशों को धर दबोचा.

पुलिस ने इनके कब्जे से 2 तमंचा, 2 चाकू, कारतूस व घटना मे प्रयुक्त 2 मोटरसाईकिले भी बरामद की है. वहीं पीडित मंहत बनबारीलाल का कहना है कि उसका अपहरण करके क्लिप बनाकर उससे फिरौती की मांग की जा रही थी.जबकि इस मामले मे गिरफ्तार की गयी महिला अपने ऊपर लगे आरोपो से इंकार कर रही है.वहीं एसपीसिटी श्रवण कुमार का कहना है कि मथुरा कोतवाली पुलिस ने अश्लील वीडियों बनाकर फिरौती मांगने वाले गिरोह के 6 बदमाशों को पकडने मे सफलता हासिल की है इनमे एक महिला भी शामिल है उनका कहना है कि यह गिरोह काफी लम्बे समय से सक्रिय था.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...