बहरे शिक्षकों का काला खेल , कुछ इस तरह लूटा सरकार को…
औरैया– फ्री शिक्षा , फ्री ड्रेस ,फ्री किताबें, फ्री बस्ते ,मिड डे मील जैसी न जाने कितनी योजनायें चलाकर केंद्र और राज्य सरकार जहां गरीब बच्चों को शिक्षित करने के लिए कोई भी कोर – कसर नहीं छोड़ रहे है ,
वही जनपद औरैया में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुन कर शायद ही कोई भरोसा कर पाए की यहां के प्राथमिक व उच्चतर विद्यालयों के शिक्षक बहरे है जिन्हें कानो से बहुत ही कम सुनाई पड़ता है ।
औरैया जनपद के इन प्राथमिक व् उच्चतर विद्यालयों में पढ़ाने वाले 60 प्रतिशत शिक्षक बहरे है । लेकिन इस ओर न तो शिक्षा विभाग और न ही उच्चाधिकारी का ध्यान है ।अब तो अभिभावक भी इन विद्यालयों में अपने बच्चों को भेजने से कतरा रहे है ।
लेकिन सच्चाई यह नही है बल्कि कुछ और ही है । औरैया जनपद के विद्यालयों मेँ पढ़ा रहे शिक्षकों की तिकड़मबाजी देखने को तब मिली। जब शिक्षा विभाग द्वारा दी गई लिस्ट में ज्यादातर शिक्षक बहरे नजर आये । कुछ स्कूलों में पड़ताल के बाद पता चला कि सभी शिक्षक बहरे है। बहरेपन का सर्टीफिकेट बनवाकर ये लोग मनचाही पोस्टिंग , वेतनवृद्धि ,इनकम टेक्स में छूट पदोन्नति मे लाभ के लिए करते है। ऐसे शिक्षक सरकार की आँख में धूल झोंक कर सरकारी खजाने को लूट रहे हैँ।
ये बानगी सिर्फ एक ब्लॉक की हैँ जिसमे साठ प्रतिशत से अधिक शिक्षक बहरे हैँ। पूरे जनपद की स्थिति क्या होगी यह आंकड़ा बढ़ भी सकता हैं। जब इस मामले बीएसए से जानकारी की तो उन्होंने इस मामले में सरकारी नियमो के हवाले देते हुए जांच की बात कही ।
(रिपोर्ट- वरूण गुप्ता , औरैया)