लखनऊः तहसील दिवस पर एसएसपी ने बीकेटी थाने का किया औचक निरीक्षण

0 23

लखनऊ– आज एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी द्वारा तहसील दिवस के अवसर पर तहसील बीकेटी पर जनता की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए उनका निस्तारण करने के बाद थाना बीकेटी का औचक निरीक्षण किया गया।

Related News
1 of 449

निरीक्षण के दौरान एसएसपी लखनऊ द्वारा थाने पर रखे प्रमुख थाना अभिलेखों जैसे अपराध, मालखाना, त्यौहार रजिस्टर सहित थानों के मुख्य रजिस्टरों को गहनता से चेक करते हुए संबंधित को आवश्यक कड़े दिशा निर्देश दिये गए। साथ ही एसएसपी लखनऊ महोदय द्वारा बीट पुलिसिंग को बेहतर व मजबूत करने हेतु थाने पर तैनात आरक्षियों से बीट पुलिसिंग सुधारने व बेहतर बीट पुलिसिंग हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। एसएसपी द्वारा दिए गए आदेशो के दिशा निर्देशों के क्रम में एसएसपी लखनऊ महोदय द्वारा पुलिस कर्मियों को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए बनाये गये बैडमिंटन/बॉलीबाल कोर्ट का जायजा लिया गया व पुलिस कर्मियों को फिट रहने के लिए दिशा निर्देश दिये गए।

उन्होंने थाने पर तैनात आरक्षियों से उनकी बीट में पड़ने वाले स्कूलों व ज्वैलर्स की दुकानों के बारे में जानकारी लेते हुए उक्त स्कूलों के प्रधानाचार्य व ज्वैलर्स के मालिकों का नाम व उनके मोबाइल नंबर बीट बुक में अंकित करने व उनके सामंजस्य स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...