बीजेपी जीतेगी गोरखपुर और फूलपुर सीटः परिवहन मंत्री
जालौन — उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने अपने गृह जनपद जालौन के उरई पहुंचे। जहां उन्होने फूलपुर और गोरखपुर संसदीय सीट पर हुए उपचुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होने कहा कि दोनों सीटों पर बीजेपी का ही परिचम लहरायेगा और दोनों प्रत्याशी बड़े अंतर से जीतेगें।
दरअसल मंत्री ने कहा कि प्रदेश में पिछले 1 साल में योगी जी के नेत्रत्व में लगातार विकास की गंगा वह रही है और प्रदेश तरक्की के नये आयाम छू रही है। चाहे परिवहन विभाग के मुनाफे में जाने की बात हो या फिर 20 से 24 घंटे बिजली मिलने की बात हो। प्रदेश की जनता खुशहाल है।उन्होने गोरखपुर और फूलपुर संसदीय सीट पर हो रहे उपचुनाव के मतदान के बारे में कहा कि प्रदेश में योगी जी की लोकप्रियता है।
जिस तरह से सरकार ने गाँव से लेकर शहर ग्रामीणों और किसानों का जिस तरह से विकास कर रहे है साथ ही जिस ईमानदारी से वह प्रदेश को आगे ले जा रहे है चाहे बिजली समस्या से निजात दिलाने की बात हो चाहे आवास दिलाने की बात हो मोदी जी और योगी जी आज भी सेवा के लिये है। उन्होने कहा कि पहले से ज्यादा विकास हुआ है इसीलिए मतदाता बीजेपी प्रत्याशी को वोट देने के लिये अपने घरो से निकाल रहे है और उन्हे भारी बहुमत से जितायेगे।
जब उनसे पूंछा कि इस बार सपा और बसपा में आंतरिक गठबंधन हुआ है उससे क्या कड़ी चुनौती मिलेगी। जिस पर उन्होने बताया कि जनता जानती है कि उनका विकास कौन करेंगा। सपा और बसपा ने पिछले 15 साल से सपा-बसपा ने प्रदेश को खूब लूटा है प्रदेश में गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया था योगी जी के आने से गुंडागर्दी कम हुयी इसी लिये बीजेपी जीतेगी साथ ही 10 लाख आवास दिये गये और जनता का विकास हुआ।
जब उनसे पूंछा कि मध्यप्रदेश और राजस्थान के उपचुनाव में बीजेपी को हार मिली जिस पर उन्होने कहा कि यह उत्तर प्रदेश अहि यहाँ से प्रधानमंत्री मोदी जी सांसद है साथ ही योगी जी मुख्यमंत्री जय और बीजेपी को जीत मिलेगी।
(रिपोर्ट-अनुज कौशिक,जालौन)