बीजेपी की वेबसाइट हुयी हैक, कांग्रेस ने ली चुटकी

0 11

नई दिल्ली–भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की वेबसाइट खुलने में तकनीकी दिक्कत आ रही है। कुछ देर पहले बीजेपी की मेन साइट पर क्लिक करने के बाद एक एरर का मेसेज दिख रहा था और साइट खुल नहीं रही थी। 

Related News
1 of 1,062

हालांकि अभी जो मेन साइट पर मेसेज आ रहा है उसमें साइट पर We’ll be back soon लिखा आ रहा है। इससे पहले बीजेपी की वेबसाइट को हैक कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुछ तस्वीरें साझा की गई। इनमें वह जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्कल के साथ दिख रहे हैं। वहीं कुछ आपत्तिजनक शब्दों का भी प्रयोग किया गया है। अभी तक पार्टी की तरफ से इस बारे में कोई बयान नहीं आया है। इसके अलावा यूपी की up.bjp.org और दिल्ली की delhi.bjp.org साइट भी डाउन है।

इस पर चुटकी लेते हुए कांग्रेस पार्टी की आईटी सेल प्रमुख दिव्या स्पंदना ने भी इस बारे में ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘’भाईयों और बहनों, अगर आपने अभी बीजेपी की वेबसाइट नहीं देखी है तो आप सचमुच कुछ मिस कर रहे हैं।’’

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...