‘पप्पू’ पर रोक के बाद अब एक और विडियो पर ‘फंसी’ BJP!

0 40

अहमदाबाद– गुजरात में सत्ता बरकरार रखने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने सोशल मीडिया में चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। रोज नए-नए विडियो पोस्ट कर विरोधियों पर तीखे हमले किए जा रहे हैं। इस बीच बीजेपी के कथित एक प्रचार विडियो को लेकर राज्य में विवाद पैदा हो गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस विडियो के खिलाफ अहमदबाद के एक वकील गोविंद परमार ने चुनाव आयोग से शिकायत की है। 

 इस विज्ञापन की शुरुआत पवित्र अजान के साथ होती है। इस दौरान एक लड़की को तेजी से सुनसान सड़क पर अकेले जाते हुए दिखाया गया है। उधर, लड़की के परिवारवाले बेटी का इंतजार कर रहे हैं और चिंतित हैं। विडियो में दिखाया गया है कि लड़की के सकुशल घर लौट आने पर परिवारवाले राहत की सांस लेते हैं और उसे गले लगा लेते हैं। लड़की की मां कैमरे की ओर देखती है और कहती है, ‘क्या आप इससे आश्चर्यचकित हैं कि यह गुजरात में हो रहा है।’ उसके बाद लड़की के पिता कहते हैं, ‘यह गुजरात 22 साल पहले था और यदि वे सत्ता में वापसी करेंगे तो दोबारा हो सकता है।’ यह विडियो गुजराती में इस वाक्य के साथ खत्म होता है, ‘अपना वोट, अपनी सुरक्षा।’ इस बीच चुनाव आयोग से शिकायत करने वाले ह्यूमन राइट्स लॉ नेटवर्क के कार्यकर्ताओं ने दावा किया है कि यह विडियो मुसलमानों की भावनाओं को आहत करता है। 

Related News
1 of 296

पढ़ें :तगड़ा झटका : बीजेपी के विज्ञापन में ‘पप्पू’ शब्द पर लगा बैन

इससे पहले भी बीजेपी एक विज्ञापन में ‘पप्पू’ शब्द का जिक्र कर आलोचना झेल चुकी है। इस चुनावी विज्ञापन को चुनाव आयोग ने यह कहकर रोक दिया था कि इसमें ‘पप्पू’ शब्द का इस्तेमाल किया गया है जो एक विशेष व्यक्ति के लिए उपहासजनक है। राज्य चुनाव आयोग ने कई पत्र लिखकर इस विज्ञापन पर आपत्ति जताई थी। आयोग ने शंका जताई थी कि यह विडियो चुनावी राज्य में विवाद पैदा कर सकता है। इसके बाद चुनाव आयोग ने पप्पू की जगह ‘ युवराज ‘ पर मुहर लगाई थी। 

पढ़ें :भाजपा के विज्ञापन में ‘ पप्पू ‘ पर बैन के बाद अब ‘युवराज’ शब्द का होगा प्रयोग !

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...