जूता कांड से घबराई भाजपा, कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा ने पत्रकारों से की अभद्रता
सीतापुर — केंद्र की मोदी सरकार हो या प्रदेश की योगी सरकार पत्रकारों की सुरक्षा के लिए और पत्रकारों के मान सम्मान के लिए बड़े-बड़े दावे तो किए जाते हैं लेकिन सीतापुर में यह दावे सभी खोखले साबित हो रहे हैं ।
शनिवार को जिला कलेक्ट्रेट में जिला योजना की बैठक में जिले की प्रभारी मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने पत्रकारों के साथ जमकर अभद्रता की गई। जिसकी वजह से पत्रकार संघ द्वारा प्रभारी मंत्री के खिलाफ ज्ञापन देने की तैयारी की गई है
जानकारी हो कि आज जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला योजना समिति की बैठक आयोजित की गई थी जिसमें जनपद के सभी विधायक सांसद और जिला प्रशासन के सभी अधिकारी मौजूद थे वही इस दौरान सेउता विधायक ज्ञान तिवारी द्वारा सीतापुर में हुए शौचालय के घोटाले को उजागर करने के प्रश्न करने के बाद जब इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रिंट मीडिया के पत्रकार न्यूज कवर करने लगे तभी मंत्री रीता जोशी द्वारा वहां खड़े पत्रकारों को बाहर निकलने के लिए कह दिया।
साथ ही बड़ी अभद्र भाषा में पत्रकारों को जिला कलेक्ट्रेट के सभागार से निकाल दिया गया। जिसके बाद देर शाम विकास भवन के धरना प्रदर्शन स्थल पर सभी पत्रकार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया, फोटोग्राफर, वीडियो जर्नलिस्ट सभी उपस्थित हुए और सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया की दिनांक 11 मार्च को सुबह 11:00 बजे जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी को मुख्यमंत्री के नाम पर एक ज्ञापन प्रस्तुत किया जाएगा।
जिसमें रोजाना हो रहे सीतापुर के पत्रकारों के साथ बदसलूकी अभद्रता और हो रही बेज्जती के संदर्भ में जिला अधिकारी को अवगत कराया जाएगा। वही इस मीटिंग में मौजूद वरिष्ठ पत्रकार रविन्द्र तिवारी गुरु जी का कहना है कि पत्रकारों को एकजुट रहना बेहद जरूरी है और अगर वह एकजुट नहीं है तो उनकी ऐसे ही जगह जगह बेज्जती की जाती रहेगी।
इस मौके पर मौजूद वरिष्ठ पत्रकार हरिराम अरोड़ा ने कहा कि परसों 11:00 बजे ज्ञापन दिया जाएगा और उसके माध्यम से पूरी घटना को जिला अधिकारी को अवगत कराया जायेगा और किसी भी मामले में सभी पत्रकार एकजुट होना बेहद जरूरी है। इसके अलावा मीटिंग में मौजूद उपजा जिला अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल का कहना है कि यदि सभी पत्रकार एक दूसरे की समस्याओं में सहयोग नहीं करेंगे एक साथ एकजुट खड़े नहीं होंगे तो आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहेंगी जरूरी है कि सभी को एक रहना।
इस मौके पर आनन्द तिवारी सुधांशु पुरी,रविन्द्र सक्सेना राहुल अरोड़ा सुषमा पांडेय दुर्गेश शुक्ला ,सुमित बाजपेयी मोहम्मद समीर मोहम्मद रिजवान हरिओम अवस्थी अरुण अवस्थी हिमांशु पुरी वैभव दीक्षित संदीप श्रीवास्तव आशीष शुक्ला निशांत गुप्ता ,पंकज सक्सेना अभिषेक श्रीवास्तव अभिषेक गुप्ता गौरव शर्मा शाहनवाज,मोहम्मद काशिफ़ समी अहमद, रविंद्र सक्सेना अनुराग शुक्ला श्रेष्ठ सक्सेना समेत सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे।
(रिपोर्ट-सुमित बाजपेयी,सीतापुर)