यूपी की इस लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी की जीत का रोड़ा बना नोटा 

0 18

श्रावस्ती — भले ही देश में हुये लोकसभा चुनाव की मतगणना के बाद घोषित हुये नतीजों से भाजपा ने अभूतपूर्व बहुमत हासिल करते हुये अकेले दम पर बहुमत हासिल कर लिया हो लेकिन इस चुनाव में लोगों ने जमकर नोटा का बटन भी दबाया है।

Related News
1 of 1,456

नोटा के खेल ने यू पी के श्रावस्ती लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी का पुरा खेल बिगाड़ कर रख दिया । श्रावस्ती के 17 हजार मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाकर सभी प्रत्याशियों को खारिज कर दिया अगर लोगों की माने तो नोटा करने वाले सबसे ज्यादा मतदाता पूर्व में भाजपा के समर्थक रहें हैं , नोटा के फेर में फंसकर भाजपा प्रत्याशी दद्दन मिश्रा गठबन्धन प्रत्याशी राम शिरोमणि वर्मा  से करीबी मुकाबले में मात्र पांच हजार 2 सौ 77 वोट से पराजित हो गये ।

श्रावस्ती लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी दद्दन मिश्रा की हार के बाद उनके समर्थक हार के अलग अलग कारण बता रहें है। कोई जातीय फैक्टर की बात कर रहा है तो कोई अंदरखाने भितरघात की लेकिन मतगणना के बाद नोटा को मिले वोट दूसरी कहानी बयां कर रहें हैं । इस लोकसभा में 17 हजार मतदाताओं ने नोटा को मत दिया वही भाजपा  प्रत्याशी अपने प्रतिद्वंदी गठबन्धन के प्रत्याशी राम शिरोमणि वर्मा से नजदीकी मुकाबले में करीब पांच हजार वोटों से हार गये । 

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,श्रावस्ती)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...