BJP प्रदेश अध्यक्ष का कटाक्ष,- ‘बेटे और भाई के बीच द्वंद में फंसे हैं मुलायम सिंह’
आजमगढ़– उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट वन एवं पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान के पिता की मौत पर शोक संवेदना व्यक्त करने आए देर रात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे ने जहां एक तरफ राम मंदिर के मुद्दे को बीजेपी और मंदिर मुद्दे पर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है बताया और भारतीय जनता पार्टी ही ऐसी पार्टी है जिसका मंदिर मुद्दे पर विचार बिल्कुल स्पष्ट है।
मंदिर निर्माण होना चाहिए और क्योंकि हम जिम्मेदारियों में है । किसी भी रूप में हम लोग मंदिर निर्माण के रास्ते में कटिबद्ध है। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने सीबीआई पर उठे सवालों पर भी विराम लगाते हुए कहा कि सीबीआई एक स्वायत्त संस्था है। हमारी केंद्र सरकार सीबीआई की स्वायत्तता और पवित्रता सुचिता बनी रहे उस दृष्टि से जो आवश्यक है वो कदम उठाए गए है। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव के साथ-साथ शिवपाल यादव के रोल को भी अहम बताया उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव एक जिम्मेदार संवेदनशील नेता है। उनका इस उम्र में मोह स्वाभाविक है। एक तरफ उनका भाई है जो पार्टी को खड़ा करने में कंधे से कंधा मिलाकर उनका साथ दिया है।
दूसरी तरफ उनका पुत्र है जो दोनों के द्वंद में पड़े हैं लेकिन हम लोग माया मुलायम और अखिलेश द्वंद से बहुत आगे हैं। जनता की सेवा प्रदेश में योगी सरकार बहुत अच्छी तरीके से कर रही है केंद्र में मोदी सरकार कर रही है। उस सेवा के आधार पर अपने संगठन के सेवा के आधार पर उनकी ताकत के बलबूते 2019 का लक्ष्य बहुत अच्छी तरीके से लड़ेंगे।