मोदी को दोबारा पीएम बनाने के लिए भाजपा का चुनावी महायज्ञ,सैकड़ों साधू-संत हुए शामिल
बाराबंकी — उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा 9 दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवं श्री राम कथा ज्ञान अनुष्ठान करवाया गया
जिसमें थाईलैंड से भी एक संत को विशेष तौर पर यज्ञ में शामिल किया गया। जिले के भाजपा नेता व चेयरमैन प्रतिनिधि श्याम सिंह द्वारा करवाये गए इस महा हवन यज्ञ में यहा के सैकड़ों लोगों के साथ-साथ दूर दराज से आये तमाम साधू संत भी शामिल हुए।
जिन्होंने महाहवन यज्ञ में आहुति देकर देश की सुरक्षा की मांग के साथ-साथ एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोबारा पीएम बनाने की प्रार्थना की, यज्ञ में आहुति देने पहुंचे भाजपा विधायक उपेंद्र रावत का कहना हैं। प्राचीन काल से यज्ञ का बहुत बड़ा महत्व रहा हैं। जिन अनुष्ठान से बड़े बड़े कार्य हो जाते थे , वही सामूहिक हवन यज्ञ करवाने पहुचे। अयोध्या संगादिक आश्रम के महंत अमर दास का कहना की यज्ञ में लगभग सैकड़ों वैदिक ब्राह्मण, साधू संत शामिल हुए थे।
वहीं यज्ञ में शामिल होने आई महिलाओं का भी संदेश था की देश की सुरक्षा करने वाले प्रधानमंत्री बने । यज्ञ का आयोजन करने वाले भाजपा नेता श्याम सिंह का कहना हैं देश के पीएम नरेन्द्र मोदी फिर प्रधानमंत्री बने इसके लिए उन लोगों ने ये महा यज्ञ करवाई हैं साथ ही उन्होंने कहा लोग घर से निकलकर मतदान अच्छा मतदान करे इसके लिए भी यज्ञ और हवन में आहुति डाली गई हैं।
(रिपोर्ट – सतीश कश्यप, बाराबंकी)