2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा की सहयोगी पार्टियां ही खड़ी करेंगी मुसीबत

0 12

भदोही — देश में 2019 के लोकसभा चुनाव में सीटों के बटवारे को लेकर भारतीय जनता पार्टी के सामने उसकी सहयोगी पार्टियां ही मुसीबत खड़ी कर सकती हैं। क्योंकि अब गठबंधन की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने चुनाव में पांच सीटो पर दावा ठोंकने का एलान किया है।

 इस बारे में प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि लोगों द्वारा तोप के लाइसेंस की मांग पर मिलता है कट़टे का लाइसेंस इसलिए उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव भाजपा के साथ मिलकर लड़ेगी और पांच सीटों पर अपने प्रत्यासियों को चुनाव लड़ाने का दावा ठोकेगी। यह बयान उन्होने भदोही में सरकार के विकास कार्यों की समीक्षा के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए दिया। राजभर भदोही के प्रभारी मंत्री भी हैं और वे विकास कार्यो की समीक्षा के लिए जिले में आए हुए थे। 

गौरतलब हो कि यूपी की विधानसभा चुनाव में ओम प्रकाश राजभर की पार्टी का भाजपा से गठबंधन हुआ था और राजभर की पार्टी के चार विधायक भी चुन कर विधानसभा भी पहुंचे जिसमें राजभर को कैबिनेट मंत्री का ओहदा मिला। लेकिन तमाम मुद्वों को लेकर उनकी और भाजपा के बीच तमाम मतभेद देखने को मिले हैं।

Related News
1 of 614

हाल ही में निकाय चुनाव में भी गठबंधन धर्म को दरकिनार करते हुए राजभर ने कई सीटों पर अपने प्रत्यासी मैदान में उतार दिए थे। वहीं लोकसभा में अब पांच सीटो पर दावा ठाेंकने के दावे के बाद ऐसा लगने लगा है कि भाजपा के सामने टीकट बंटवारे को लेकर उनकी ही सहयोगी पार्टियां तमाम मुश्किलें खड़ी कर सकती हैं। 

रिपोर्ट- राकेश सिंह,भदोही

 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...