भाजपा ने अखिलेश यादव के खिलाफ करहल सीट पर खेला बड़ा दांव, जानें किस नेता ने भरा नामांकन

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज़ हो गई है।  इस चुनाव में सपा और भाजपा के बीच घमासान जारी है।

0 245

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज़ हो गई है।  इस चुनाव में सपा और भाजपा के बीच घमासान जारी है।  इसी बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने करहल विधानसभा से नामांकन का पर्चा भर दिया है। बता दें यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव अपने पैतृक गांव इटावा के सैफई से करहल विधानसभा सीट से नामांकन का पर्चा भरने के लिए विजय रथ से पहुंचे थे।  दूसरी तरफ भाजपा ने भी बिना समय गंवाए ही करहल विधानसभा सीट से अपने प्रत्यासी केंद्रीय मंत्री और आगरा के सांसद एसपी सिंह बघेल का नामांकन भर दिया है।

नामांकन के बाद अखिलेश ने किया ट्वीट:

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने नामांकन के बाद ट्वीट करके कहा कि, जो लोग लगातार नकारात्मक राजनीति कर रहे हैं उनको यहां की जनता सबक सिखाने का काम करेगी।  नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूर्ण हुई और मिशन 22 की ओर बढ़ता एक और कदम।  बाइस में बाइसिकल!। ’

Related News
1 of 1,351

भाजपा ने खेल दिया बड़ा दांव:

दरअसल, भाजपा की तरफ से पहले से ऐसे संकेत मिल रहे थे कि मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव को यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के खिलाफ मैदान में खड़ा कर सकती है।  लेकिन आज अचानक अखिलेश के खिलाफ चुनावी मैदान में बघेल पर्चा भरने पहुंच गए।  वही कांग्रेस ने करहल विधानसभा सीट से ज्ञानवती यादव को तो बसपा ने कुलदीप नारायण को प्रत्‍याशी बनाया है।

 

 

ये भी पढ़ें.. शर्मनाक! दलित युवक को पहले जबरन पिलाई पेशाब फिर डंडों से बेरहमी से पीटा

ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...