राज्यसभा की 8 सीटों पर भाजपा का कब्जा, BSP और सपा को मिली 1-1 सीट
सपा ने संख्याबल को ध्यान में रखते हुए अपने वरिष्ठ नेता प्रोफेसर रामगोपाल यादव को उम्मीदवार बनाया था...
उत्तर प्रदेश में हुए राज्यसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित कर दिए गए. जिसमें भाजपा नको आठ, तो समाजवादी पार्टी (सपा) व बसपा का एक-एक उम्मीदवार निर्विरोध राज्यसभा भेजा गया .
ये भी पढ़ें..लखनऊ एयरपोर्ट को आज से 50 साल तक संभालेगा अडानी ग्रुप
भाजपा की तरफ से केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह, पूर्व डीजीपी ब्रिज लाल, नीरज शेखर, हरिद्वार दूबे, गीता शाक्य, बी एल वर्मा और सीमा द्विवेदी को राज्यसभा जाने का मौका मिला है. जबकि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव और बसपा (BSP) प्रत्याशी रामजी गौतम निर्विरोध राज्यसभा सांसद चुने गए हैं.
10 सांसदों का कार्यकाल 25 नवंबर को हो रहा पूरा
बता दें कि राज्यसभा के 10 सांसदों का कार्यकाल 25 नवंबर को पूरा हो रहा है. इसमें सपा के तीन, सपा के चार, बसपा के के दो और कांग्रेस की एक सीट शामिल है. हालांकि राज्यसभा चुनावों में भाजपा यूपी में नौ प्रत्याशी उतारकर जीत हासिल करने की स्थिति में थी, लेकिन उसने सिर्फ आठ प्रत्याशी उतारते हुए एक सीट खाली छोड़ दी थी. यही नहीं, भाजपा के इस दांव ने जहां सबको चौंका दिया था. जबकि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने बसपा पर भाजपा के साथ गठजोड़ का आरोप लगाया था.
बजाज का पर्चा खारिज
गौरतलब है कि सपा ने संख्याबल को ध्यान में रखते हुए अपने वरिष्ठ नेता प्रोफेसर रामगोपाल यादव को उम्मीदवार बनाया है और एक निर्दलीय प्रत्याशी प्रकाश बजाज को समर्थन दिया है. हालांकि पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के रहने वाले बजाज का पर्चा खारिज हो गया था.
दरअसल, राज्यसभा में कुल सीटें 245 हैं जिनमें से 12 सीटों पर राष्ट्रपति सदस्यों को नामांकित करते हैं. वहीं, अन्य सीटों पर चुनाव होता है.
ये भी पढ़ें..सिपाही की संग्दिध मौत, हेड कांस्टेबल व फॉलोअर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज, SP ने किया निलंबित
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )