BJP नेता ने थानाध्यक्ष को दी धमकी, कहा – औकात में रहो

0 15

लखनऊ — एक ओर जहां यूपी की योगी सरकार प्रदेश में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के बड़े-बड़े दावे कर रही है, वहीं दूसरी ओर बीजेपी के नेता पुलिसवालों को ही खुलेआम धमकियां देते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल एक विडियो में बीजेपी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद अतुल दीक्षित एक थानाध्यक्ष को औकात में रहने की धमकी दे रहे हैं। 

 

Related News
1 of 103

 पुलिस की मानें तो देर रात नियमों के उलट अतुल दीक्षित की तालकटोरा थानाक्षेत्र में स्थित बियर की दुकान पर शराब बिकती थी। इतना ही नहीं, लोग दुकान के आस-पास सड़क पर बियर पीते थे। जब इसकी जानकारी पुलिस को मिली तो एसओ उदय प्रताप बियर की दुकान पर पहुंचे। दुकान के बाहर पुलिस को बियर की खाली बोतलें बड़ी संख्या में पड़ी मिलीं। इस बारे में पूछताछ करने पर अतुल पुलिसकर्मियों से ही उलझ पड़े। 

वायरल विडियो में अतुल किसी से फोन पर बात करते हुए कह रहे हैं, ‘एसओ तालकटोरा मेरी दुकान पर बतमीजी कर रहे हैं और मुझसे भी बतमीजी कर रहे हैं। मैंने आपको दो-तीन दिन पहले बताया था। थाना तालकटोरा एसओ उदय प्रताप सिंह यहां नहीं रहने चाहिए।’  विडियो के बारे में एसओ उदय प्रताप ने कहा, ‘हमें बियर की दुकान के बाहर शराब पीने वालों की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इसी की जांच के लिए हम वहां गए थे लेकिन अतुल दीक्षित हमसे ही भिड़ गए।’ एसओ उदय प्रताप का दावा है कि उस समय अतुल ने शराब भी पी रखी थी। 

हालांकि अतुल ने आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि थाने से लगातार पैसा मांगा जा रहा था। उन्होंने कहा, ‘जब हमने इससे इनकार किया तो थाने के पुलिसवाले बिना पैसा दिए बियर ले जाने लगे। दुकान में काम करने वाले लड़के ने एक-दो बार तो बियर दे दी लेकिन जब लगातार ऐसा होने लगा तो उसने इनकार कर दिया।’ अतुल ने कहा कि पुलिसवालों की इस अवैध वसूली की शिकायत उन्होंने संगठन (बीजेपी) में की है। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...