दलित उत्पीड़न को लेकर , भाजपा सांसद ने दिया धरना , सरकार पर बोला हमला  

0 17

बहराइच— जिले से भाजपा सांसद लगातार अपनी ही सरकार पर हमलावर है ।जहां बीते दिनों उन्होंने पार्टी लाइन से अलग हटकर जिन्ना को महापुरुष बता दिया था। जिसके बाद पार्टी में उनके खिलाफ कार्यवाही की भी मांग उठी थी । 

वही एक बार फिर देश व प्रदेश में दलितों पर उत्पीड़न व अम्बेडकर मूर्तियों को सुरक्षा को लेकर अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुये धरने पर बैठी इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला । 

बहराइच लोकसभा से भाजपा सांसद सावित्री फुले  ने आज अपनी ही सरकार के खिलाफ कलेक्ट्रेट स्थित धरना स्थल पर एक दिवसीय धरने पर बैठ गयी । इस दौरान उन्होंने केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार पर सवाल उठाते हुये कहा कि दलितों व कमजोरों पर लगातार हमले हो रहे उनका उत्पीड़न हो रहा है । लेकिन इसे रोकने का कोई प्रयास नही किया जा रहा है । यहां तक संसद में दलित व कमजोर वर्ग के सांसदों को बोलने तक का भी पूरा समय नही दिया जाता ।

Related News
1 of 618

उन्होंने कहा कि सरकार को जातीय गणना कराकर जिसकी जितनी तादाद उसे उस हिसाब से आरक्षण मिलना चाहिये ।इस दौरान उन्होंने जिले के मोतीपुर इलाके में चार माह पूर्व अम्बेडकर प्रतिमा तोड़ने वालों पर कोई कार्यवाही न होने की बात कहते हुये उन्होंने जिला प्रसाशन पर आरोपियों का बचाव करने का आरोप लगाया ।      

नया राजनैतिक मंच बनाने की भी हो सकती है मंशा  

वही लगातार अपनी ही सरकार के खिलाफ लगातार हमलावर होने की पीछे भाजपा सांसद अपनी राजनैतिक ताकत को बढ़ाने की कोशिश में लगी हुयी है । दरअसल सांसद बीते छह माह नमो बुद्धाय सेवा जन समिति के नाम से बने एक संगठन के बैनर तले । देश व प्रदेश के कई शहरों में दलित स्वाभिमान के नाम पर रैलियां कर रही है ।  संगठन की कमान सांसद के राजनैतिक गुरु अक्षयवर नाथ कनौजिया के हाथ मे है । और जिस तरह से लगातार दलितों व कमजोरों की उपेक्षा की बात करते दलितों को एक मंच पर आने की बात कही जा रही है।उसको देखते हुये भाजपा सांसद की और से अपना राजनैतिक कद बढ़ाने के साथ ही दलितों को एक नये राजनैतिक मंच के तले लाने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता ।

(रिपोर्ट-अमरेंद्र पाठक,बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...