‘चौकीदार’ को इस्तीफ़ा सौंपने के बाद सपा में शामिल हुए भाजपा सांसद
लखनऊ– लोकसभा चुनाव में टिकट कटने से नाराज हरदोई सीट से भाजपा सांसद अंशुल वर्मा ने बुधवार को अपना इस्तीफा पार्टी दफ्तर में चौकीदार को सौंपा दिया था। अब वह साइकिल की सवारी करेंगे।
बता दें कि इस्तीफ़ा सौंपने के बाद सपा के कद्दावर नेता आज़म खान के साथ कार पर सवार होकर सांसद अंशुल वर्मा निकले थे। इसके बाद उन्होंने सपा के प्रदेश पार्टी कार्यालय जाकर साइकिल की सवारी कर ली। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी ज्वाइन कराई है। ऐसी चर्चा है कि वे गठबंधन की तरफ से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे।
टिकट कटने से नाराज BJP सांसद ने पार्टी कार्यालय के चौकीदार को सौंपा इस्तीफा
गौरतलब है की हरदोई लोकसभा क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए सुरिक्षत है। साल 2014 के चुनाव में भाजपा के टिकट पर अंशुल वर्मा ने हरदोई सीट से लगभग 90 हजार वोटों से जीत दर्ज की थी। इस बार भी वह टिकट के मजबूत दावेदार थे, लेकिन दोबारा भाजपा का दामन थामने वाले जय प्रकाश रावत अंशुल वर्मा पर भारी पड़े।