बीजेपी सांसद का दावा, ईसाई मिशनरी तोड़ रही है आम्बेडकर मूर्तियां

0 13

बलिया–कहते है मौसम बदलता है तो इंसान का व्यवहार भी बदल जाता है; ऐसे में बात 2019 के चुनावी मौसम की हो तो पार्टियों का व्यवहार बदलना भी लाज़मी है। आम्बेडकर जयन्ती के मौके पर बलिया के बीजेपी सांसद भरत सिंह ने दावा किया की देश में आम्बेडकर मूर्तियों को ईसाई मिशनरिया तोड़ रही है।

Related News
1 of 618

वही सपा ने सांसद के बयान को हास्यास्पद बताते हुए बीजेपी को दलित विरोधी करार दिया। आम्बेडकर जयंती को लेकर बलिया जनपद के अंबेडकर सेवा संस्थान में बीजेपी से लेकर सपा का आम्बेडकर प्रेम पूरे उफान पर रहा। बीजेपी सांसद भरत सिंह ने इशाई मिश्नरियों को भारत विरोधी बताते हुए दावा किया की देश में लगातार आम्बेडकर मूर्तियों को तोड़ने के पीछे ईसाई मिशनरियों का हाथ है। 

भाजपा सांसद के बयान पर सपा के पूर्व सांसद एवं राष्ट्रीय महासचिव रमाशंकर विद्यार्थी ने  भाजपा को  दलित विरोधी पार्टी बताते हुए कहा की कठुआ में हुए नाबालिक से रेप के मामले में भी भाजपा वाले ईसाई मिशनरी का हाथ होने का दवा कर रहे थे क्योंकि असली मुजरिमो को पकड़ने की हिम्मत नहीं है। वही आम्बेडकर संसथान में वाटर प्लांट को केसरिया रंग से रँगे जाने पर कहा की भाजपा कोई भी रंग लगा ले 2019 में तो उसे बेरंग हो जाना है। 

(रिपोर्ट – मनोज चतुर्वेदी , बलिया )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...