BJP सांसद के बोल,-‘दाई की गोद में पलने वाले माई की गोद में पलने वाले से नहीं लड़ सकते’
बलिया–किसान आंदोलनों का सामना कर रही मोदी सरकार के सांसद और भारतीय किसान मोर्चा के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा की सत्ता के लिए राहुल गांधी किसान आंदोलनों को हवा देकर देश को गुमराह कर रहे है जबकि राहुल गांधी ज्वार बाजरा मक्का और गन्ना का पौधा तक नहीं पहचान सकते।
आज़ादी के 70 साल बीत जाने के बाद भी कृषि प्रधान देश भारत के किसानों का दर्द कम नहीं हो रहा ।आकड़ों की बाजीगरी के जरिये हमदर्द बनने वाली सरकारों के सामने दम तोड़ते किसानों के आकड़े अब किसान आंदोलनों के ज़रिये सरकार के सामने चुनौती बनते जा रहे है ऐसे में भदोही के भाजपा सांसद और भारतीय किसान मोर्चा के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह मस्त का कहना है की देश में सत्ता के लिए कभी भी किसान आदोलन नहीं हुआ । विपक्षी पार्टिया जो किसान आंदोलन कर रहे है जिसका नेतृत्व राहुल और जतिरादित्य सिंधिया कर है। उन पर हँसी आती है क्योंकि किताब में पढ़ने से किसान और कृषि नहीं जान सकते । राहुल देश को गुमराह कर रहे है । विपक्ष को विरोध करना चाहिए पर सार्थक विरोध ही सार्थक विपक्ष की भूमिका तय करता है । किसान आंदोलन की आंच तपती आंच होती है कुछ दिनों बाद उनकी हालत देखियेगा तपती आंच में ये झुलस जाएंगे।
भाजपा सांसद ने कहा की देश में भारतीय किसान मोर्चा किसानों सबसे बड़ा संगठन है और जो किसान आंदोलन के नाम पर सड़को पर दूध फल और सब्जी ट्रकों से रौंदते है वो किसान नहीं ।राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा की किसी ने उन्हें बता दिया है की देश की राजनीति में किसान होते है इसीलिए किसानों के बारे में बोलना चाहिए। राहुल गांधी पर तंज कस्ते हुए कहा की मैंने संसद में भी कहा था की राहुल ज्वार बाजरा , मक्का और गन्ने का पौधा पहचान ले तो उन्हें माला पहना दूंगा। भाजपा सांसद के बोल यही तक नहीं रुके और कहा की राहुल ना चेहरा ना चाल ना ही चरित्र किसान का है जो दाई की गोद में पलने वाले माई की गोद में पलने वाले से नहीं लड़ सकते।
प्रधानमंत्री के फिटनेस वीडियों को लेकर राहुल गांधी के फिटनेस को चैलेंज देते हुए भाजपा सांसद ने कहा की मैं तो कुस्ती का खिलाड़ी हु ऐसे में राहुल को अगर अपना फिटनेस चेक करना है तो मेरे साथ कुस्ती का दावं लड़ा ले ।
(रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी , बलिया )