शहीद सैनिक के शव के साथ हुई बर्बरता का BJP सांसद ने उड़ाया मजाक

0 10

मथुरा — भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मर्यादा भूल रहे हैं। दरअसल राजकीय पशु चिकित्सालय राया पर बीजेपी के जमकर ठुमके लगे जहां पर पहुचे आगरा के….

भाजपा सांसद बाबूराम ने पाकिस्तान द्वारा शहीद सैनिक मोहन सिंह के शव के साथ की गई बर्बरता के सवाल पर बड़ा ही शर्मनाक बयान देते हुए कहा की सेना में ऐसा थोड़ा बहुत तो चलता रहता है और कभी-कभी उनका दाव लग जाता है लेकिन हमारे सैनिकों द्वारा भी काफी आतंकी मारे गये है और उनको जवाब मिल रहा है। 

Related News
1 of 1,456

बता दें कि मथुरा जिले के राया पशु चिकित्सालय परिसर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने स्वागत कार्यक्रम किया ।जिसमें फतेहपुर सीकरी से भाजपा सांसद बाबूलाल सिंह और उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव चेयरमैन तेजवीर सिंह पहुंचे । इससे पहले मंच पर बार बालाओं के जमकर ठुमके लगे। इस बीच समूचे हॉस्पिटल परिसर में शोरगुल मचा रहा।इस दौरान अपने बीमार पशुओं को लेकर आए पशुपालक भी परेशान दिखे। परेशान इसलिए बीजेपी कार्यकर्ताओं का कार्यक्रम जो था और अस्पताल परिसर को टेंट और कुर्सियां लगाकर घेर रखा था। 

वहीं चिकित्सक भी शोरगुल के चलते पशुपालकों को कोई सलाह नही दे पा रहे थे और ना ही कोई दवा लिख पा रहे थे ।फिर क्या था पशु चिकित्सा कर्मियों द्वारा हॉस्पिटल के बाहर ही ट्रीटमेंट करना शुरू किया। इस संदर्भ में अस्पताल के डॉक्टर से बात की गई तो उन्होंने कैमरे के सामने आने से तो मना कर दिया लेकिन उन्होंने बताया कि बीजेपी के कार्यक्रम की कोई परमिशन नहीं ली गई थी ।उन्हें तो सुबह आकर यहां पता चला यहां कोई कार्यक्रम होना है।अब सवाल इस बात का है कि भारतीय जनता पार्टीे संस्कारों की पार्टी कही जाती है तो पार्टी कार्यकर्ता क्यो मर्यादाओं को लाँघ रहे हैं। बगैर परमीशन के हॉस्पिटल बारबालाओं के ठुमके लगवाए और उसके बाद सभा भी हुई।

लेकिन जब आगरा के सांसद बाबूराम से पाकिस्तान की फौज द्वारा शहीद सैनिक के शव के साथ की गई बर्बरता का सवाल किया तो bjp सांसद को एक शहीद के शव के साथ हुयी शर्मनाक हरकत सिर्फ छोटी मोटी घटना ही लगी और कह रहे है की ऐसे घटनाए तो होती रहती है और कभी उनका दाव भी लग जाता है यानी किसी सैनिक की शव से आँखे निकालना और उसकी गर्दन तक काटने की घटना उनके लिए कोई मायने नही रखती है।

(रिपोेर्ट-सुरेश सैनी,मथुरा)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...