लखनऊ: भाजपा के दो दिग्गज नेता हुए लापता

0 100

लखनऊ– देश के रक्षामंत्री व लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह और पश्चिम क्षेत्र के विधायक सुरेश श्रीवास्तव के लापता होने की खबर से शहर में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें-बहराइच: शहर का दिल कहा जाने वाला इलाका हाटस्पॉट घोषित, मचा हड़कंप

Related News
1 of 1,503

पारा निरीक्षक त्रिलोकी सिंह ने बताया कि गिरफ्तार हुए युवकों का नाम समीर खान और जय सिंह यादव है। यह दोनों काशीराम कॉलोनी के रहने वाले हैं। इन दोनों ने मिलकर शुक्रवार की देर रात को राजाजीपुरम और पारा क्षेत्र में दोनों जन नेताओं के लापता होने के पोस्टर लगाए थे। जिसके बाद दोनों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कर आरोपितों की तलाश में पुलिस जुट गई। शनिवार को दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

UP Two accused who put up posters of the disappearance of Defense Minister Rajnath and MLA Suresh arrested

विधायक सुरेश श्रीवास्तव के पुत्र सौरभ श्रीवास्तव ने इस बाबत कहा कि मौजूदा हालात में समाजवादी पार्टी से जुड़े कुछ लोग क्षेत्रीय विधायक सुरेश श्रीवास्तव की छवि को खराब करना चाहते हैं। वही देश के लोकप्रिय नेता रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जी की भी छवि को खराब करने की कोशिश की गई। इस बाबत थाने को सूचित किया गया, जहां पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...