तहसीलदार को थप्पड़ मारना भाजपा विधायक के पति को पड़ा भारी, मुक़दमा दर्ज

0 23

बहराइच— यूपी में बहराइच जिले की नानपारा विधानसभा से भाजपा की विधायक के पति व पूर्व विधायक दिलीप वर्मा के खिलाफ तहसीलदार को पीटने व उन्हें जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुये एससी/एसटी एक्ट समेत कई अन्य धाराओं में मुक़दमा दर्ज किया है । 

Related News
1 of 296

बता दें कि आज सुबह दिलीप वर्मा ने नानपारा तहसील में स्थित तहसीलदार के ऑफिस में घुसकर उन्हें पीटा था । जिसके बाद जिले के सभी तहसीलों के कर्मचारी काम बंद कर उनके खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी । इस दौरान पूर्व विधायक ने अपने समर्थकों के साथ नानपारा कोतवाली पहुंच वहाँ पर भी जमकर हंगामा करते हुये सड़क जाम कर दिया था ।  मौके पर मौजूद सीओ से भी उनकी जमकर तकरार हुई थी । काफी हंगामे के बाद पुलिस ने पूर्व विधायक के खिलाफ नानपारा कोतवाली में एससी एसटी एक्ट व जान से मारने की धमकी देने के साथ ही कई अन्य धाराओं में मुक़दमा दर्जकर कार्यवाही में जुट गयी है।

भाजपा विधायक के पति ने तहसीलदार को मारा थप्पड़, फिर समर्थकों संग जाम की रोड

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...