तहसीलदार को थप्पड़ मारना भाजपा विधायक के पति को पड़ा भारी, मुक़दमा दर्ज

0 76

बहराइच— यूपी में बहराइच जिले की नानपारा विधानसभा से भाजपा की विधायक के पति व पूर्व विधायक दिलीप वर्मा के खिलाफ तहसीलदार को पीटने व उन्हें जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुये एससी/एसटी एक्ट समेत कई अन्य धाराओं में मुक़दमा दर्ज किया है । 

Related News
1 of 1,456

बता दें कि आज सुबह दिलीप वर्मा ने नानपारा तहसील में स्थित तहसीलदार के ऑफिस में घुसकर उन्हें पीटा था । जिसके बाद जिले के सभी तहसीलों के कर्मचारी काम बंद कर उनके खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी । इस दौरान पूर्व विधायक ने अपने समर्थकों के साथ नानपारा कोतवाली पहुंच वहाँ पर भी जमकर हंगामा करते हुये सड़क जाम कर दिया था ।  मौके पर मौजूद सीओ से भी उनकी जमकर तकरार हुई थी । काफी हंगामे के बाद पुलिस ने पूर्व विधायक के खिलाफ नानपारा कोतवाली में एससी एसटी एक्ट व जान से मारने की धमकी देने के साथ ही कई अन्य धाराओं में मुक़दमा दर्जकर कार्यवाही में जुट गयी है।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...