बीजेपी विधायक के जन्मदिन की पार्टी के जश्न में मर्यादा भूली खाकी
कानपुर — विवादों में रहने वाले कानपुर देहात जिले की भोगनीपुर विधान सभा से बीजेपी विधायक विनोद कटियार के विद्यालय परिषर में जश्न का माहौल था। वजह भी खास थी क्योंकि बीजेपी विधायक विनोद कटियार का जन्मदिन मनाया जा रहा था ।
लेकिन इस जश्न के माहौल में खाकी की मान मर्यादा इज़त आबरू नीलम हो गई और नीलामी करने का जिम्मा उठाया कानपुर देहात के सर्वोच्च अधिकारी यानी पुलिस अधीक्षक राधेश्याम ने। पुलिस अधीक्षक भूल गए कि वह जिले के कप्तान एसपी राधेश्याम है ।ने एनाउंसर की मानिन्न मंच पर आ कर माइक पकड़ लिया और माइक से सारे ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों को बुला कर व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने ताकीद की क्योंकि मंच पर जादूगर जादू दिखाने वाला था लेकिन कप्तान साहब अपनी गरिमा भूल गए और सारे पुलिस कर्मियों को मंच के आस पास लगा दिया।
फिर कप्तान साहब मंच से एसओ मूसानगर को बुलाया । यहीं नहीं एसओ मूसानगर को कार्यक्रम का मुख्य आयोजक बता रहे है। विधायक की पार्टी में पूरा पुलिस महकमा मौजूद था। जरा कल्पना करिए जनपद के पूरा फोर्स यहाँ मौजूद था तो कप्तान साहब ने जनपद वासियो की सुरक्षा क्या राम भरोसे छोड़ दो थी। प्रोटोकॉल है कि विधायक समम्मानीय है लेकिन प्रोटोकॉल में यह नही लिखा कि विधायक की शान में कसीदे पड़े।
कप्तान साहब आवाम के सामने भी मंच पर चिल्ला चिल्ला कर बयान कर रहे थे कि पुलिस कर्मियों की जहां-जहां डयूटी लगा रखी है वहां मौजूद रहे। इस दरमियान कप्तान साहब के पीआरओ ने कान में कप्तान साहब से भी कहा कि साहब आप भावनाओं में बह गए है जिसके बाद कप्तान साहब पर से विधायक ब्रांड का नशा उत्तरा औऱ मंच से नीचे आ गए ।
गौरतलब है कि जितना पुलिस फोर्स विधायक के जन्मदिन में मौजूद था उसका दो फीसदी फोर्स विधायक कटियार की सुरक्षा में उस वक्त नही दिया गया था जब विधायक को व्हाटसअप के जरिए 7 बार मारने की धमकी दी गई थी विधायक विनोद कटियार हमेशा विवादों में रहे है।
(रिपोर्ट-संजय कुमार,कानपुर देहात)