सुरक्षा न मिलने पर भाजपा विधायक ने रात्रि चौपाल कार्यक्रम में जाने से किया इंकार

0 19

हरदोई–यूपी के हरदोई में प्रशासन द्वारा सुरक्षा मुहैया न कराए जाने को लेकर अपनी ही सरकार पर निशाना साधने वाले भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने सरकार के द्वारा चलाए जा रहे रात्रि चौपाल कार्यक्रम में जाने से मना कर दिया है । 

श्याम प्रकाश का कहना है कि उन्हें प्रशासन ने सुरक्षा मुहैया नहीं कराई जिसकी वजह से खतरे को देखते हुए उन्होंने रात्रि चौपाल मे न जाने का फैसला किया है। अभी हाल ही में विधायक श्याम प्रकाश सहित प्रदेश के कई विधायकों को एक इंटरनेशनल कॉल के द्वारा और व्हाटसअप  पर 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी और ना देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई थी जिसको लेकर विधायक डरे सहमे हैं। विधायक का आरोप है कि उन्हें सुरक्षा व्यवस्था मुहैया नहीं कराई गई है लिहाजा वह खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे है।

Related News
1 of 613

हरदोई के गोपामऊ विधानसभा से भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने जिला उपाध्यक्ष आजाद सिंह भदौरिया को प्रेषित पत्र में लिखा है कि जैसा की सर्वविदित है कि मुझे माफिया डॉन के नाम से अवैध सुपारी देने तथा जान से मारने की धमकी दी गई थी शासन एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा मुझे तक अभी तक पर्याप्त सुरक्षा प्रदान किए जाने से मेरा रात्रि में क्षेत्र भ्रमण करना अत्यंत जोखिमपूर्ण तथा जान माल के लिए असुरक्षित होने के कारण मैं पार्टी द्वारा निर्धारित कार्यक्रम में जाने मैं असमर्थ हूं।विधायक के मुताबिक रात्रि कार्यक्रम में चौपाल के दौरान एक जीप पुलिस तो होनी ही चाहिए कि उनकी सुरक्षा को लेकर कम से कम वहां पर कोई अनहोनी ना हो।

आपको बता दें कि भाजपा विधायक श्याम प्रकाश को अभी हाल ही में एक इंटरनेशनल कॉल के द्वारा धमकी देने का मामला प्रकाश में आया था जिसके बाद विधायक ने कोतवाली शहर में प्राथमिकी दर्ज कराई थी और पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा की मांग की थी लेकिन विधायक के मुताबिक सुरक्षा व्यवस्था उन्हें नहीं मुहैया कराई गई थी।साथ ही कैराना और नूरपुर मैं भाजपा को मिली हार पर तंज कसते हुए विधायक श्याम प्रकाश ने एक कविता लिखी थी और अपनी ही सरकार के कामकाज और अधिकारियों की निरंकुशता को लेकर सवाल उठाए थे । विधायक श्याम प्रकाश ने तो यहां तक कह दिया था कि अधिकारी मुख्यमंत्री की नहीं सुनते तो मैं क्या हूं जिसके बाद राजनीतिक हलकों में भूचाल सा गया था।

(रिपोर्ट–सुनील अर्कवंशी, हरदोई ) 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...