‘माफी मांगें, नहीं तो कर देंगे ऐसी की तैसी’, सदन में बिगड़े भाजपा विधायक के बोल
झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र (Jharkhand Monsoon Session) के पांचवें दिन गुरुवार को कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के बयान पर जमकर हंगामा हुआ। बीजेपी विधायक कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने कहा कि इरफान अंसारी सदन के अंदर कान पकड़कर माफी मांगे, नहीं तो ऐसी की तैसी कर देंगे।
इसके बाद बीजेपी विधायक वेल में आ गए और हंगामा शुरू कर दिया। सदन के अंदर बीजेपी विधायक शशिभूषण मेहता और इरफान अंसारी एक-दूसरे को चुनौती देते हुए हंगामा करने लगे और आसन के सामने खड़े होकर विधायकों को चेतावनी देने लगे। स्पीकर ने शशिभूषण मेहता की बॉडी लैंग्वेज पर कड़ी नाराजगी जताई। शशिभूषण मेहता हाथ दिखाकर बात कर रहे थे। इस पर स्पीकर ने कहा कि वह आचरण नहीं जानते, संसदीय मर्यादा नहीं समझते। विधायक प्रदीप यादव ने भी इस पर कड़ी नाराजगी जतायी। उन्होंने शशिभूषण मेहता को सदन से बाहर निकालने की मांग की।
ये भी पढ़ें..Nuh Violence: नूंह हिंसा पर भड़कीं मायावती, कहां- मणिपुर की तरह हरियाणा में भी कानून व्यवस्था ध्वस्त
इससे पहले विधानसभा के मानसून सत्र (Jharkhand Monsoon Session) के पांचवें दिन सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने अपनी-अपनी मांगों को लेकर विधानसभा के मुख्य द्वार पर धरना दिया। भाजपा विधायक मनीष जयसवाल ने चतरा जिले में भारतमाला ग्रीन एक्सप्रेस-वे में गैरमजरूआ खास जमीन अधिग्रहण का मुआवजा शीघ्र भुगतान करने की मांग की। झामुमो विधायक लोबिन हेम्ब्रम राज्य में पेसा कानून को जल्द लागू करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे थे।
ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)