विधायक जी के दबाव में नहीं आई पुलिस तो थाने के सामने लगा ली आग…
न्यूज़ डेस्क–अवैध बालू खनन से जुड़े विवाद में पुलिस स्टेशन के सामने खुदकुशी की कोशिश करने वाले कर्नाटक के बीजेपी विधायक जी शेखर अस्पताल में भर्ती हैं। उनका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
शेखर ने शिवमोगा के पड़ोसी चित्रदुर्ग जिले के होसदुर्ग पुलिस थाने के पास अपनी जान देने की कोशिश की थी। इस पूरे विवाद की शुरुआत उस वक्त हुई थी जब कथित रूप से अवैध खनन के बालू को लेकर जा रहे चार ट्रैक्टर पुलिस ने जब्त कर लिए थे। पुलिस ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा था कि होसदुर्ग से निर्वाचित विधायक शेखर ने जब्त किए गए ट्रैक्टरों को छोड़ने के लिए सब इंस्पेक्टर पर कथित रूप से दबाव बनाया।
पुलिस के मुताबिक जब विधायक के दबाव में आने से इनकार किया गया तो वह रात में 9.30 बजे पुलिस स्टेशन पहुंचे और खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। इस दौरान पेट्रोल उनकी आंख और कान में चला गया। उन्हें हल्की बर्न इंजरी भी आई है। डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत गंभीर नहीं है लेकिन उन्हें आराम की जरूरत है।