FB पर अपनी ही सरकार की खिल्ली उड़ाने के बाद बीजेपी विधायक ने मारा ये तंज…

0 39

हरदोई– फेसबुक पर कविता लिख कर अपनी सरकार संघ और संगठन को घेरने वाले दलित भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने एक बार फिर सरकार पर निशाना साधा है। भाजपा विधायक का कहना है कि दलित समाज भारतीय जनता पार्टी की सरकार में खुद को उपेक्षित महसूस कर रहा है।

पिछले चुनाव में दलित समाज ने सरकार के पक्ष में मतदान किया था। अगर यह कम्युनिकेशन गैप को दूर नहीं किया गया तो दलित समाज भारतीय जनता पार्टी के साथ नहीं रह पाएगा। 

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में गोपामऊ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने अपने आवास पर पत्रकारों से कहा की निश्चित रूप से मैं चौथी बार विधायक हूं किंतु किसी भी सरकार में मैंने इतने निरंकुश अधिकारी नहीं देखे। जनप्रतिनिधियों की इतनी उपेक्षा अधिकारियों द्वारा मैंने आज तक नहीं देखी है। जहां तक आपका प्रश्न मेरे दलित होने का है तो मैं दलित हूं और पासी समाज से हूं और पिछले चुनाव में पासी समाज ने भारी तादाद में भारतीय जनता पार्टी की के पक्ष में अपना सहयोग समर्थन और मतदान किया था ; किंतु हकीकत है कि दलित वर्ग इस समय अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहा है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार में कुछ कम्युनिकेशन गैप है। कोर्ट के आदेश को वह सरकार का आदेश समझ बैठे हैं। इन सब कमियों को दूर करने की आवश्यकता है। तभी दलित समाज भारतीय जनता पार्टी के साथ आगे रह पाएगा।

Related News
1 of 618

आपको बता दें की श्याम प्रकाश विधानसभा गोपामऊ से चौथी बार विधायक बने हैं इससे पहले वह बसपा और सपा से विधायक रह चुके हैं पिछले चुनाव में वह समाजवादी पार्टी छोड़ कर भाजपा में आए थे।

भाजपा विधायक ने कल अपनी फेसबुक वॉल पर अपनी ही सरकार संघ और संगठन को पर निशाना साधा था इस सवाल के जवाब में विधायक ने कहा ताकि कराना और नूरपुर में पार्टी की हार से उन्हें दुख हुआ था। जिस से प्रेरित होकर उन्होंने यह सब लिखा था। उनका मकसद यह था कि जो हार हुई है वह वह पूरे प्रदेश के लिए एक आईना है। 

BJP विधायक ने उड़ाई अपनी ही सरकार की खिल्ली,’मोदी नाम से पा गए राज…’

(रिपोर्ट – सुनील अर्कवंशी , हरदोई )

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...