बीजेपी को चुनावों के दौरान ही मंदिर की याद आती है:शिवपाल यादव

0 15

अयोध्या– समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने अयोध्‍या मामले में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने राम मंदिर बनाने के प्रस्ताव सर्मथन करने के साथ-साथ बीजेपी को भी आड़े हाथ लिया है। दरअसल शिवपाल एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने कानपुर पहुंचे।

Related News
1 of 617

जहां जब उनसे अयोध्या मसले पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा धार्मिक नगरी अयोध्या में राम मंदिर ही बनाया जाना चाहिए। वहीं राम मंदिर बनाने के लिए उचित स्थान भी है, लेकिन इस दौरान वह बीजेपी पर टिप्‍पणी करने से भी नहीं चूके। शिवपाल ने कहा कि बीजेपी को चुनावों के दौरान ही मंदिर की याद आती है बाद में वो भूल जाती है। मंदिर बनने का पक्ष लेते हुए शिवपाल बोले कि आपसी सहमति से बातचीत होकर हल निकालना चाहिए अगर कोई हल न निकले तो कोर्ट के फैसले को मानना चाहिए।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...