Lok Sabha Elections : BJP ने जारी की 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, PM मोदी समेत 34 मंत्रियों के नाम शामिल
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए 195 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. पीएम मोदी वाराणसी सीट से तो गृहमंत्री अमित शाह गांधीनगर लोकसभा सीट से चुनाव में उतरेंगे. वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से चुनाव लड़ेंगे. राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा, “… 16 राज्य और 2 केंद्र शासित प्रदेश में से 195 सीट्स पर चुनाव उम्मीदवारों के नाम तय हो गए हैं. 34 केंद्रीय एंव राज्य मंत्रियों के नाम भी इस सूची में हैं.
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा, “पिछले 1 दशक से निरंतरता के साथ विकास के प्रति समर्पित प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार ने सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण तथा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास, इस मंत्र के साथ एक सेवा की अद्भूत मिसाल देश में ही नहीं बल्कि विश्व पटल पर प्रस्तुत की है…”
UP Police Bharti: यूपी पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में STF के हत्थे चढ़े दो और आरोपी
यहां देखें लिस्ट कहां से कितने उम्मीदवार
- दिल्ली 5
- उत्तर प्रदेश 51
- मध्य प्रदेश 24
- गुजरात 15
- राजस्थान 15
- झारखंड 11
- उत्तराखंड 3
- छत्तीसगढ़ 11
- केरल 12
- पश्चिम बंगाल 20
- तेलंगाना 9 सीट
- असम 11
- जम्मू कश्मीर 2
- अरुणाचल प्रदेश 2
- अंडमान निकोबार 1
- दमन एवं दीव 1
- गोवा 1
- त्रिपुरा 1
कई पुराने चेहरों पर बीजेपी ने जताया भरोसा
बीजेपी की लिस्ट में कई बड़े चेहरे भी शामिल है. पार्टी ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को विदिशा सीट से लोकसभा चुनाव में उतारा है. ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुना सीट से उतारा गया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से उम्मीदवार बनाए गए हैं. मंनोज तिवारी को भी पार्टी की तरफ से टिकट मिल गया है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को भी लोकसभा चुनाव का टिकट मिल गया है.
मथुरा सीट हेमा मालिनी को एक बार फिर बीजेपी ने मैदान में उतारा है.पार्टी के तेजतर्रार नेता निशिकांत दुबे एक बार फिर गोड्डा सीट से चुनाव में उतरेंगे. केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा को खुंटी लोकसभा सीट से टिकट मिला है.
ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)