भाजपा विधायिका बोली-एस पी कर रहे पति को परेशान, तब एसपी ने कही ये बात..
बहराइच– नानपारा चीनी मिल का प्रकरण तूल पकड़ता जा रहा है। कोतवाली में पूर्व विधायक दिलीप वर्मा की बयानबाजी का वीडियो वायरल होने के बाद अब उनकी पत्नी नानपारा से भाजपा की विधायक माधुरी वर्मा बचाव में आ गयी हैं।
अपने आवास पर पत्रकार वार्ता करते हुए भाजपा विधायक ने कहा कि मेरे पति को एसपी फंसाने की साजिश रच रहे हैं। एसपी के स्थानांतरण व जीएम की गिरफ्तारी के लिए सीएम से मुलाकात करुंगी। बसपा नेता के इशारे पर चार दिन बाद तहरीर में पति का नाम बढ़ाया गया है। मुकदमा भी दर्ज हुआ है। हमारी सरकार में हमारा उत्पीड़न हो रहा है। इसकी शिकायत करुंगी। सरकार हमारी है, सुनवाई जरूर होगी।
नानपारा चीनी मिल में हुए बवाल के मामले में भाजपा विधायक के पति व पूर्व विधायक दिलीप वर्मा की बयानबाजी पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है। पूर्व विधायक दिलीप वर्मा लखनऊ में इलाज करा रहे हैं। वहीं बहराइच में उनकी पत्नी नानपारा की भाजपा विधायक माधुरी वर्मा ने कमान संभाल ली है। गुरुवार देर शाम को शहर के बशीरगंज मोहल्ले में स्थित अपने आवास पर नानपारा विधायक माधुरी ने पत्रकारों से वार्ता की। बोलीं उनके पति पूर्व विधायक दिलीप वर्मा को फंसाने और छवि बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इस साजिश में एसपी भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि मैं और मेरे पति ब्राह्मण विरोधी नहीं। परमपुर की जिस जमीन के मामले में पति पैरवी कर रहे हैं। वह जमीन ब्राह्मण की ही है।
बसपा नेता उसे हड़पने की साजिश रच रहा है। उसी बसपा नेता के इशारे पर चार दिन बाद पति का नाम तहरीर में बढ़ाकर एसपी ने मुकदमा लिखवाया। जबकि चीनीमिल में किसानों की पैरवी करने गए पति पर हुए हमले के मामले में आरोपी जीएम पर अब तक कार्रवाई नहीं हुई है। नानपारा विधायक ने कहा कि अगर एसपी जिले में रहे तो हो सकता है मेरे पति के ऊपर बेबुनियाद मुकदमे लिखे जाएं। ऐसे में एसपी के स्थानांतरण और नानपारा चीनीमिल के जीएम की गिरफ्तारी के लिए मुख्यमंत्री से मुलाकात करुंगी। वार्ता हो गई है, समय भी मिल गया है। नानपारा विधायक ने एसपी पर ब्राह्मणवादी होने का भी आरोप मढ़ा।
वही एस पी जुगुल किशोर तिवारी का कहना है । कि विधायक के पति दिलीप वर्मा व चीनी मिल कर्मियों के बीच हुये विवाद में दोनो पक्षों ने नानपारा कोतवाली में तहरीर दी थी जिसके बाद स्थानीय कोतवाली में दोनो और से रिपोर्ट दर्ज की गयी है । साजिश के तहत हमे बदनाम किया जा रहा है । खुद विधायिका के पति का आपराधिक इतिहास है है । एक पुलिस कर्मी से मारपीट के मामले में उन्हें पांच साल की सजा हो चुकी है । हमारा काम कानून का पालन कराना है । जो भी अभी तक कार्यवाही हुयी है । वो न्याय संगत तरीके से हुयी है ।
(रिपोर्ट- अमरेंद्र पाठक , बहराइच )