दीपिका के सिर पर 10 करोड़ का इनाम रखने वाले BJP नेता पर FIR दर्ज

0 15

न्यूज डेस्क –- पद्मावती फिल्म विवाद गहराता ही जा रहा है.इस मामले में अब  हरियाणा के एक बीजेपी नेता के खिलाफ मंगलवार को FIR दर्ज हो गई है. नेता ने ‘पद्मावती’ फिल्म के विवाद पर बॉलीवुड फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के सिर काट कर लाने वाले को 10 करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा की थी.

हरियाणा बीजेपी के मुख्य मीडिया को-ऑर्डिनेट कुंवर सूरजपाल सिंह अम्मू के खिलाफ गुरुग्राम के सेक्टर 29 पुलिस थाने में धारा 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह शिकायत दीपिका और भंसाली के एक प्रशंसक ने दर्ज कराई है. 

Related News
1 of 1,065

बता दें कि गुरुग्राम के चक्करपुर गांव के निवासी शिकायतकर्ता पवन कुमार ने अपनी शिकायत में कहा है कि अम्मू के बयान से उसकी भावना बुरी तरह से आहत हुई है.कुमार ने अपनी शिकायत में कहा है, “मैंने देखा कि अम्मू फिल्म अभिनेत्री पादुकोण और फिल्म निर्माता भंसाली के सिर काटने वाले को 10 करोड़ रुपये इनाम में देने की घोषणा कर रहे हैं. उन्होंने दोनों को गंभीर दुष्परिणामों के लिए धमकी दी है. पादुकोण और भंसाली की जिंदगी खतरे में है. कृपया अम्मू के खिलाफ कार्रवाई करें.”वहीं, दूसरी तरफ अम्मू ने मंगलवार को हरियाणा पुलिस को एक फिर उन्हें गिरफ्तार करने की चुनौती दी. उन्होंने कहा कि वह अपने बयान पर अडिग हैं, चाहे वे भारतीय जनता पार्टी में रहें या न रहें.

अम्मू ने कहा कि उन्होंने यह बयान बतौर एक राजपूत दिया है न कि पार्टी कार्यकर्ता के तौर पर. अम्मू ने कहा कि उन्होंने दीपिका और भंसाली के सिरों पर रकम को दोगुना 20 करोड़ रुपये कर दिया है. अम्मू ने अभिनेता रणवीर सिंह को टांग तोड़ने की धमकी भी दी है. उन्होंने कहा, “हम कानून को अपने हाथ में नहीं लेना चाहते, लेकिन हम राजपूत राजाओं और रानियों की छवि को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करने वाले किसी शख्स को माफ नहीं करेंगे.”

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...