भाजपा नेता की दबंगई,दरोगा को पीटा,वर्दी फाड़ी

0 21

कौशाम्बी — उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में सत्ता के नशे चूर एक भाजपा नेता की गुंडई का मामला सामने आया है। जहां हत्या के आरोपी की पैरवी करने पुलिस चौकी पहुंचे भाजपा नेता ने चौकी इंचार्ज की जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नही दरोगा की वर्दी फाड़ दिया और वयरलेश सेट भी तोड़ दिया।

पुलिस चौकी में भाजपा नेता की गुंडागर्दी की खबर मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। वही भजपा नेता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमे चौकी इंचार्ज एक व्यक्ति से तीन हजार की रिश्वत लेते दिखाई दे रहे है। बताया जा रहा है की किसी गाड़ी को छोड़ने के बदले में चौकी में तैनात दरोगा यह रिश्वत ले रहा है। इस वीडियो में रिश्वत दने वाले चेहरा तो नहीं दिखाई देता लेकिन उसकी आवाज जरूर सुनाई दे रही है। 

यह वही चौकी इंचार्ज है जिनके साथ रविवार की शाम जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा नेता साजन मौर्य के मारपीट किये जाने का मामला सामने आया था। पुलिस चौकी के भीतर हुई इस मारपीट के कुछ देर बाद वायरल हुआ यह वीडियो लोगो के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।पुलिस चौकी में हुई मारपीट मामले में भजपा नेता के सामने पुलिश के अधिकारी अपना इकबाल बचाने में हांफते नजर आए।

बता दें कि कौशाम्बी वार्ड नम्बर 17 से जिला पंचायत सदस्य व भाजपा नेता साजन मौर्य अधिकारीयों के सामने ही चौकी इंचार्ज को वहां से तत्काल हटाये जाने की मांग करता रहा। चौकी इंचार्ज को न हटाये जाने पर अफसरों को भी देख लेने की धमकी देता रहा।हालांकि मंझनपुर कोटवाली क्षेत्र के टेंवा पुलिस चौकी इंचार्ज रामजीत से मारपीट करने वाले जिला पंचायत सदस्य के खिलाफ मंझनपुर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गयी है।

Related News
1 of 1,456

ये है पूरा मामला

दरअसल टेंवा गांव का रहने वाला राम सजीवन गांव के ही कामता नमक युवक के साथ इलाहाबाद में मजदूरी किया करता था जहां तीन दिन पहले राम सजीवन की मौत हो गयी थी। जिस पर राम सजीवन की माँ ने कामता पर अपने बेटे की हत्या का आरोप लगाया था। इस मामले की जांच टेंवा पुलिस चौकी के इंचार्ज रामजीत को सौपी गयी थी।

बताया जाता है की भाजपा नेता साजन मौर्य आज शाम को अपने गुर्गों के साथ पुलिस चौकी पहुंच गए और वहां चौकी इंचार्ज से आरोपी कामता को क्लीन चिट देने की मांग करने लगे। चौकी इंचार्ज द्वारा मामले की जांच किये जाने की बात कहने पर भाजपा नेता का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुँच, और वह चौकी इंचार्ज के साथ मारपीट करने लगे। 

(रिपोेर्ट-शेषधर तिवारी)

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...