भाजपा नेता का ऐलान ,लालू के बेटे तेजप्रताप को थप्पड़ मारने वाले को देंगे एक करोड़

0 26

पटना– भारतीय जनता पार्टी की पटना यूनिट के मीडिया इंचार्ज अनिल साहनी ने लालू यादव के बेटे राजद विधायक तेज प्रताप को थप्पड़ मारने वाले शख्स को एक करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने हाल ही में एक सभा में बिहार के उपमुख्यमंत्री सीएम सुशील कुमार मोदी के बेटे की शादी में जाने पर उन्हें घर में घुसकर मारने की बात कही थी।

जिसकी प्रतिक्रिया में अब भाजपा नेता तेज प्रताप पर ईनाम रख रहे हैं। भाजपा की पटना ईकाई ने इस मामले को लेकर लालू यादव और तेज प्रताप यादव का पुतला भी जलाया। 

Related News
1 of 617

भाजपा नेताओं ने जहां तेजप्रताप के बयान की तीखी आलोचना की है, वहीं जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि लालू के बेटों को समझना चाहिए कि यह 1990 के दौर का जंगलराज नहीं है। राज्य में अब कानून का राज है। भाजपा के शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पहले तो राबड़ी देवी ने पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था और अब उनके बेटे ने सुशील मोदी को धमकी दी है। लालू यादव को अपने परिजनों के व्यवहार और बयानबाजी पर ध्यान देना चाहिए।

बता दे औरंगाबाद में एक सभा में बोलते हुए तेज प्रताप ने कहा था कि हम डरते नहीं हैं। हमारी लड़ाई जारी रहेगी। मैं सुशील मोदी के घर में घुसकर मारूंगा। 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...