‘भाजपा और उसके सहयोगी दल चुनावी जंग के लिए तैयार हैं ‘:राजभर

0 15

अलीगढ —दिव्यांगजन सशक्तीकरण के कार्यक्रम में भाग लेने आये प्रदेश के पिछला कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने सपा बसपा गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा..

Related News
1 of 617

कि हमारा ओर भाजपा का गठबंधन पूर्व से हो चुका हे ओर हमारी सेना चुनावी संमर की जंग लडने को तैयार है,लेकिन सपा बसपा गठबंधन करने की तैयारी कर रही हे। ये दल गठबंधन के बाद सैना तैयार करेंगे जब तक चुनाव हो चुका होगा। प्रदेश में कानून का राज चल रहा हे। छोटी मोटी चूक करने वाले अधिकारियों के विरुद्व भी सरकार कठोर कार्यवाही करके उन कमिंयों भी दुरुस्त कर रही है।वहीं कार्यक्रम में जिलाधिकारी के उपस्थित नही होने पर काबीना मंत्री ने नाराजगी जाहिर की।कार्यक्रम में काबीना मंत्री ने दिव्यांगजन लाभार्थियों को ट्राई साइकिल आदि उपकरण वितरित किये।

अलीगढ के प्रदर्शनी मैदान में आयेाजित कार्यक्रम के बाद प्रदेश के काबीना मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने मीडिया से रुबरु होकर कहा कि दलित ओर पिछडों के आरक्षण में वर्गीकरण होना चाहिये। इसमें दलित,अति दलित व महादलित ओर पिछडे,अति पिछडे,महापिछडेां के बीच आरक्षण कर वर्गीकरण किये जाने के पक्षधर हैं और यह आने वाले लोकसभा चुनाव से पूर्व ही हो जायेगा। सपा बसपा आपस में गठबंधन करने की तैयारी कर रहे हैं ; जबकि भाजपा का अपने सहयोगी दलों के साथ पूर्व से ही गठबंधन हो चुका है। हमारे गठबंधन की सेना चुनावी समर में जंग लडने को तैयार है। अभी सपा बसपा को गठबंधन कर सैना तैयार करनी है। लेकिन जब तक चुनाव हो चुका होगा। प्रदेश में कानून का पूर्ण तय राज चल रहा हे। बदमाशों के विरुद्व कठोर कार्यवाही भी की जाने के साथ एंकाउंटर हो रहे हैं। कुछ एकाउंटरों में चूक हुई इसमें दोषियों के विरुद्व कठोर कार्यवाही कर सरकार ने कमियों को दूर किया है।

(रिपोर्ट – पंकज शर्मा , अलीगढ )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...