सत्ता के नशे में चूर भाजपा नेता ने बलिया डीएम से की हाथापाई
बलिया — उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में भाजपा कार्यकर्ता और जिलाधिकारी के बीच जम कर झड़प हुई इस दौरान भाजपा नेता ने जिलाधिकारी के साथ अभद्रता करते हुए
वहा मौजूद तहसीलदार के साथ भी हाथा पाई की जहां डीएम बलिया के शिकायत पर भाजपा नेता को जेल भेज दिया गया है। भाजपा नेता विनोद तिवारी के खिलाफ पहले से ही 14 मुकदमे दर्ज है।
मौसम के मिजाज में जिस तरह से गर्माहट बढ़ती जा रही है। लोक सभा चुनाव के मद्दे नजर यूपी की शियासत में भाजपा नेताओं का दिमाग भी सत्ता के नशे में चूर होता जा रहा है। यूपी के बलिया जनपद में भाजपा नेता की गुंडा गर्दी उस समय देखने को मिली जब डी. एम. आवास में भाजपा नेता हाथा पाई पर उतर गया। दरअसल विनोद तिवारी नाम के खिलाफ 12 से 14 मुकदमे दर्ज है। लिहाजा बलिया के जिलाधिकारी ने चुनाव के मद्दे नजर सुरक्षा कारणों को देखते हुए विनोद तिवारी को अपने आवासीय कार्यालय पर बुलाया।
उस दौरान जब भाजपा नेता डीएम के सामने कुर्सी पर बैठने की कोशिश करने लगा तो डीएम ने कहा की आप को कुर्सी पर बैठने की अनुमति नही है बल्कि आप को नेता के तौर पर नही अपराधी के तौर पर बुलाया गया है। ये बात भाजपा नेता को इतनी नागवार गुजारी की उसने डीएम से अभद्रता करते हुए तहसीलदार से हाथा पाई शुरू कर दी।
यूपी में भाजपा नेताओं की गुंडा गर्दी किस कदर सर चढ़ कर बोल रही है। उसका नजारा बलिया में देखने को मिला जब भाजपा नेता विनोद तिवारी ने डीएम को खुलेआम चुनौती दे डाली की योगी सरकार इस लिए नही बनायीं गयी है कि हम कार्यकर्ताओं को डीएम के सामने गिडगिडाना पड़े। हालांकि इस मामले में डीएम की शिकायत पर बलिया कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर भाजपा नेता को 151 में चालान कर जेल भेज दिया है। बावजूद इसके भाजपा नेता का कहना है कि जिलाधिकारी द्वारा उसे बुलाया गया था और उसी दौरान जिलाधिकारी ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया और हाथ छोड़ने की कोशिश किया जिसका मैंने विरोध किया।
(रिपोर्ट-मनोज चतुर्वेदी,बलिया)