BJP पार्षद ने नहाते वक्त बनाया महिला का अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल कर करता रहा रेप…

आरोप पार्षद ने अपने दोस्त से भी करवारा महिला का रेप...

0 1,018

देश में महिलाओं पर दिन-बा- दिन अपराधिक घटनाएं बढ़ती ही जा रही है. इसी बीच एक बेहद चौकाने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि पार्षद ने नहाते समय एक महिला की अश्लील फोटो खींच ली और वीडियो बना लिया.

ये भी पढ़ें..शर्मनाक: पहले मामी से बनाए अवैध संबंध, फिर अश्लील तस्वीरों को…

आरोप पार्षद ने दोस्त से भी करवाया रेप

आरोप है कि बाद में इसी वीडियो और अश्लील तस्वीरें के आधार पर महिला को ब्लैकमेल कर उनसे कई बार रेप किया. यही नहीं आरोप यह भी है कि पार्षद ने महिला को अपने मित्र के साथ भी शारीरिक संबंध बनाने के लिए भी मजबूर किया. पार्षद के मित्र ने भी महिला से रेप किया.

रिश्ते में पीड़िता का भाई है आरोपी

बताया जा रहा है कि आरोपी रिश्ते में पीड़िता का भाई लगता है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. बता दें की यह चौकाने वाला मामला राजस्थान के सरहदी जिले बाड़मेर का है.

Related News
1 of 1,401

नहीते वक्त खींची थी अश्लील तस्वीरें

पुलिस उपाधीक्षक की माने तो पीड़िता की शादी 4 साल पहले बालोतरा में ही हुई थी. शहर के वार्ड संख्या-16 से बीजेपी पार्षद कांतिलाल का उसके यहां आना जाना था. पीड़िता का आरोप है कि कांतिलाल ने नहाते समय उनके फोटो खींचने के साथ ही वीडियो बना लिए.

जांच में जुटी पुलिस…

इसके बाद फोटो और वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल कर रेप किया. इतना ही नहीं, उसने अपने मित्र पायलां निवासी जोधाराम के साथ भी शारीरिक संबंध बनाने को मजबूर किया. इस दौरान आरोपी धमकी महिला को देकर बार-बार रेप करता रहा. फिलहाल पुलिस रेप का केस दर्द कर मामले की जांच कर रही है. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिये बुलाया गया है.

ये भी पढ़ें..प्रेग्नेंट अनुष्का शर्मा को कोहली ने उल्टा लटकाया ! तस्वीरें हुई वायरल…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...