राहुल के विरोध में भाजपा-कांग्रेसी भिड़े,पुलिस ने जमकर भांजी लाठियां

0 36

अमेठी — कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी दौरे के आखिरी दिन भी बवाल जारी रहा. दूसरे दिन  भी राहुल गांधी को जगह-जगह ग्रामीणों और किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा. इस विरोध में बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता भी शामिल रहे.

Related News
1 of 1,456

 इस बीच जगह-जगह पर लोग हाथ में प्ले कार्ड लेकर खड़े है और ‘राहुल गांधी मुर्दाबाद’ और ‘राहुल गांधी वापस जाओ’ के नारे लगाए. जिसके बाद बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए.वहीं मौके पर मौजूद पुलिस ने दोनों ही दलों के कार्यकर्ताओं को शांत करवाने की कोशिश की. बात बिगड़ती देख पुलिस ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर जमकर लाठियां भांजी. इस लाठी चार्ज में कई कार्यकर्ता घायल भी हो गए.

बता दें कि इस बार अमेठी दौरे पर गए राहुल गांधी का लगातार विरोध किया जा रहा. सोमवार को रायबरेली के सलवन से शुरू हुआ विरोध पहले अमेठी और फिर गौरीगंज में दखने को मिला. बीजेपी जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और ग्रामीणों ने ‘राहुल गांधी मुर्दाबाद’, ‘राहुल गांधी भगोड़ा है’ के नारे लगाने लगे. जिसके बाद कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए.

पुलिस के काफी प्रयास के बाद भी जब मामला शांत नही हुआ तो पुलिस ने कांग्रेसियों पर लाठी चार्ज कर दिया और दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. पुलिस की पिटाई से कई कार्यकर्ता घायल भी हो गए. वहीं बीजेपी के भारी विरोध के चलते राहुल गांधी के रूट को डायवर्ट करना पड़ा. रूट बदले जाने से राहुल नाराज हो गए और पैदल ही गौरीगंज पहुंच गए.

गौरतलब है कि राहुल गांधी पार्टी की कमान अपने हाथों में लेने के बाद पहली बार सोमवार को अमेठी पहुंचे थे.इस बार राहुल गांधी कुछ बदले से नजर आए. राहुल गांधी इस बार भक्ति भाव से लबरेज थे.बता दें कि राहुल गांधी अपने मिशन 2019 के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. राहुल को भी पता है कि दिल्ली का रास्ता लखनऊ से होकर जाता है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...