जन्मदिन विशेषःरैना ने टीम इंडिया के लिए वो कमाल किया है जो दिग्गज अब तक नहीं कर पाए

सुरेश रैना आज अपना 33वीं जन्मदिन मना रहे है...

0 18

स्पोर्ट्स डेस्क — टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्टार ऑलराउंडर व उत्तर प्रदेश के छोटे से कस्बे मुरादनगर में जन्मे सुरेश रैना आज 33 साल के हो गए हैं। सुरेश रैना भारतीय टीम ही नहीं, बल्कि लीग क्रिकेट टीम हो या फिर घरेलू टीम अगर उस टीम का हिस्सा हैं तो समझिए कि फील्डिंग के दौरान उनकी चहल-पहल नज़र आएगी। वहीं, अगर कोई गेंदबाज विकेट लेता है तो सुरेश रैना सबसे पहले उसकी पीठ थपथपाने और विकेट का जश्न मनाने के लिए सबसे पहले गेंदबाज के पास पहुंचते हैं। फिर चाहे वे बाउंड्री लाइन पर खड़े हों, या फिर किसी दूसरे स्थान पर।

Image result for सुरेश रैना"

बतौर फील्डर वे सबसे मुश्तैद नज़र आते हैं। वहीं, बतौर बल्लेबाज उन्होंने भारतीय टीम के लिए वो कमाल किया हुआ है जो तमाम दिग्गज बल्लेबाज नहीं कर पाए हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना ने भले ही सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और रोहित शर्मा की तरह बड़ी-बड़ी शतकीय पारियां न खेली हों, लेकिन अपने कुछ ही शतकों से उन्होंने वो कमाल कर दिया जिसे भारतीय बल्लेबाज शायद ही तोड़ पाए। आज हम रैना की बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि आज उनका 33वां जन्म दिन है।

Image result for सुरेश रैना"

Related News
1 of 268

जबरदस्त फील्डिंग के लिए मशहूर रैना ने भारत के लिए 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इस बीच उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 7000 से ज्यादा रन बनाए हैं। रैना ने नाम टी20 13 वनडे में 36 व टेस्ट मैचों में भी विकेट चटकाए हैं।

आखिरी बार जुलाई 2018 में नीली जर्सी में नजर आए सुरेश रैना ने कई टूर्नामेंट और अंतरराष्ट्रीय के अलग-अलग स्तर पर शतक लगाने का कारनामा किया है। सुरेश रैना भारत के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने वनडे, टेस्ट, टी20 इंटरनेशनल, वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप, आइपीएल और चैंपियंस लीग टी20 में कम से कम एक शतक जरूर जड़ा है। ऐसा करने वाले शायद वे दुनिया के पहले बल्लेबाज होंगे।

Image result for सुरेश रैना"

मिस्टर आइपीएल का खिताब

आइपीएल में सबसे ज्यादा 193 मैच खेलने वाले सुरेश रैना ने 189 पारियों में 28 बार नाबाद रहते हुए 5368 रन बनाए हैं, जो विराट कोहली से 44 रन कम हैं। रैना ने 33.34 के औसत से और 137.14 के स्ट्राइकरेट से सबसे पहले आइपीएल में 5 हजार रन पूरे किए थे। इसमें एक शतक 38 अर्धशतक, 493 चौके और 194 छक्के शामिल हैं। बतौर गेंदबाज 25 विकेट भी सुरेश रैना ने अपने नाम किए हैं। यही कारण है कि उन्हें मिस्टर आइपीएल कहा जाता है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...