जन्मदिन विशेषः आइएएस अफसर बनना चाहती थीं यामी गौतम …

0 32

मनोरंजन डेस्क — फिल्‍म ‘विकी डोनर’ से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली यामी गौतम आज 30 साल की हो गई हैं।यामी का जन्म 28 नवंबर 1988 को हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में हुआ था.  पेश है उनके जीवन से जुड़ी पांच दिलचस्प बातें।

* फिल्मों में आने से पहले यामी चंडीगढ़ में लॉ की पढ़ाई कर रही थीं। इतना ही नहीं यामी आइएएस अफसर बनना चाहती थीं।

* कानूनी लड़की यामी गौतम के साथ काम करने वाले अक्सर ये बताते हैं कि उनको हर बात साफ और सीधे सीधे सुनना पसंद है। हर बात पर उनकी राय होती है और वह अपने विचारों को लेकर भी बहुत सजग रहती हैं। दरअसल, ये उनकी पढ़ाई का नतीजा है।

* यामी ने हिमाचल प्रदेश में भी जमीन लेकर एक ग्रीन हाउस बनाया है और वहां वह आर्गेनिक खेती करती भी हैं।शूटिंग से छुट्टियां मिलते ही वह अपने इस ग्रीन हाउस को देखने पहुंच जाती हैं।इसके अलावा वह पर्यावरण और जानवरों के हित से जुड़े किसी भी अभियान में हमेशा आगे रहती हैं।

Related News
1 of 283

* फिटनेस लवर यामी को सिर्फ जिम की दीवारों के बीच ही बंद रहना पसंद नहीं। वह खुले स्थान में वर्कआउट करना ज्यादा पसंद करती हैं।

* यामी गौतम अब एक प्रशिक्षित पोल डांसर हैं। डांस और फिटनेस के अपने जुनून को और आगे ले जाते हुए यामी ने नामी कलाकार आरेफा से ट्रेनिंग ली है।

* यामी भारत की चाय की दीवानी यामी इसके बिना नहीं रह सकतीं और इसी वजह से जब वह विदेश जाती है तो चाय की किट हमेशा उनके साथ रहती है।

* टेलीविजन शो ‘चांद के पार चलो’ के साथ अपना एक्टिंग डेब्‍यू करने वाली यामी का फिल्मी करियर कन्‍नड़ फिल्‍म ‘उल्‍लासा उत्‍साहा’ से शुरू हुआ था। यह फिल्‍म तो बॉक्‍स ऑफिस पर नहीं चल पाई लेकिन उनकी परफॉर्मेंस को काफी सराहा गया।

* साल 2012 में आयुष्‍मान खुराना स्टारर फिल्‍म ‘विकी डोनर’ के साथ यामी ने बॉलीवुड में एंट्री की। यह फिल्‍म काफी सफल हुई और आलोचकों ने भी इसे सराहा। इसके बाद यामी गौतम ने ‘एक्शन जैक्सन,बदलापुर,’सनम रे’ और काबिल जैसी हिट फिल्मों में नजर आईं। हाल ही रिलीज़ हुई फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ में भी यामी वकील की भूमिका में दिखाई दीं। यामी ने हिंदी फिल्मों के अलावा कन्नड़, तेलुगू, पंजाबी, मलयालम और तमिल फिल्मों में भी काम किया है। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...