जन्मदिन विशेषः बेहतरीन खिलाड़ी होने के साथ यूथ के बीच स्टाइल आइकॉन है ज्वाला गुट्टा

0 9

स्पोर्ट्स डेस्क — ज्वाला गुट्टा भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाडी रही हैं। ये प्रमुख रूप से बैडमिंटन में युगल इवेंट की खिलाड़ी रही हैं। ज्वाला गुट्टा अपने खेल के साथ ही अपने स्टाइल स्टेटमेंट के लिए भी जानी जाती हैं।

इनकी प्रमुख जोड़ीदार खिलाडी अश्विनी पोनप्‍पा के साथ मिलकर इन्होने कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट जीते है।भारत सरकार ने साल 2011 में उन्हें “अर्जुन पुरस्कार” से सम्मानित किया। वह 13 बार नेशनल बैडमिंटन चैंपियन रह चुकी हैं। आज उनके जन्‍मदिन पर हम जानेंगे उनसे जुड़े कुछ खास अनसुनी बाते…

-बता दें कि ज्वाला गुट्टा का जन्म 7 सितम्बर 1983 को वर्धा, महाराष्ट्र में हुआ था। इनके पिता का नाम एम् क्रांति गुट्टा और मां का नाम येलेन है। इनकी मां चीन की है। येलन भी खुद बैडमिंटन खेलती थीं, इसलिए इन्‍होंने बेटी को भी एक बैडमिंटन खिलाडी बनाया।

-ज्वाला गुट्टा का बचपन हैदराबाद में बीता, यही रहकर इन्होने अपनी स्कूली पढाई की और बैडमिंटन की ट्रेनिंग भी ली। उनके पिता उन्‍हें रोज स्‍कूटर पर बिठाकर घर से 38 किलोमीटर दूर लाल बहादुर स्‍टेडियम ले जाते थे। बैडमिंटन की ट्रेनिंग शुरू करने से पहले उन्‍होंने जिमनास्टिक और स्‍वीमिंग भी सीखी थी।

-ज्वाला 13 साल की उम्र में मिनी बैडमिंटन चैंपियनशिप की विजेता बनी। साल 2007 में इन्होने जूनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप जीती। डबल्स में श्रुति कुरियन के साथ इनकी जोड़ी काफी सफल रही। इनके साथ इन्होने लगातार सात बार नेशनल युगल चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया।

Related News
1 of 268

-2010 दिल्‍ली में आयोजित कामनवेल्थ गेम्स में अपनी जोड़ीदार अश्विनी पोनप्पा के साथ इन्होने डबल्स इवेंट मे स्‍वर्ण पदक जीता। 2014 ग्लासगो में आयोजित कामनवेल्थ गेम्स में भी इन्होने स्वर्ण अपने नाम किया। 

-ज्वाला गुट्टा ने अपने कैरियर के दौरान ही अपने साथी खिलाडी चेतन आनंद को डेट करना शुरू कर दिया था। 2005 में इन्‍होंने शादी कर ली, लेकिन इनका साथ ज्यादा दिन तक नहीं रह सका और 2011 में ये अलग हो गए।

-निजी जिंदगी में ज्वाला किसी ना किसी वजह से हमेशा चर्चाओ में बनी रहती है। बीच में अफवाह चली थी कि ज्वाला गुट्टा क्रिकेटर अजहरुद्दीन को डेट कर रही है, लेकिन बाद में खुद ज्वाला के मना करने पर इन अफवाहों पर रोक लगी।

-ज्वाला गुट्टा फिल्मों में भी हाथ आजमा चुकी हैं। वे फगली और गुंडे जार गल्लनथायिंदे फिल्म में नजर आ चुकी हैं। इस बैडमिंटन खिलाड़ी को यूथ के बीच स्टाइल आइकॉन के तौर पर भी देखा जाता है।

-बैडमिंटन कोर्ट हो या निजी जिंदगी, ज्वाला गुट्टा अपनी बोल्डनेस और आक्रामक रवैये को लेकर जानी जाती है। ज्‍वाला को उनकी फोटो खींचे जाने पर बिलकुल अच्छा नहीं लगता।

-ज्‍वाला को एक बार अनुशासनहीनता के कारण टीम से बाहर भी कर दिया गया था।यहीं नहीं खराब व्‍यवहार के कारण उनपर आजीवन प्रतिबंध भी लग चुका है। बाद में अदालत ने उनके प्रतिबंध से इनकार कर दिया था।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...